‘जिसके कंधे पर हाथ रखकर PM फोटो खिंचवाते हैं..’, प्रज्वल रेवन्ना के बहाने प्रियंका गांधी ने मोदी को घेरा

कर्नाटक के जेडीएस सांसद और हासन से एनडीए उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के बहाने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. प्रियंका ने कहा कि जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर पीएम फोटो खिंचवाते हैं. जिस नेता का चुनाव प्रचार करने 10 दिन पहले पीएम खुद जाते हैं. मंच पर उसकी प्रशंसा करते हैं. आज कर्नाटक का वह नेता देश से फरार है.

उसके जघन्य अपराधों के बारे में सुनकर ही दिल दहल जाता है. सैकड़ों महिलाओं का जीवन जिसने तहस-नहस कर डाला. मोदी जी क्या अब भी आप चुप रहेंगे? बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. ये संगीन आरोप उन्हीं के घर काम करने वाली मेड ने लगाए हैं.

रेवन्ना पर मेड ने लगाए संगीन आरोप

जेडीएस सांसद के घर काम करने वाली मेड ने रेवन्ना पर वीडियो कॉल, अश्लील बातें, किचन में छेड़छाड़ जैसे संगीन आरोप लगाए हैं. हाल ही में रेवन्ना से जुड़े कई आपत्तिजनक वीडियो को वायरल किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद राज्य महिला आयोग ने इस पर संज्ञान लिया. आयोग ने राज्य सरकार को इसके लिए पत्र लिखा और वीडियो की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित करने की मांग की.

यह शर्म का विषय है- डिप्टी CM शिवकुमार

वहीं, इस पूरे मामले पर कर्नाटक उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि हमारा सिर शर्म से झुक गया है. उन्होंने कहा कि यह एक अक्षम्य अपराध है. यह शर्म का विषय है. वह एक सांसद हैं और पूर्व प्रधानमंत्री के पोते हैं. वह उसी सीट से सांसद हैं जिसका प्रतिनिधित्व पूर्व प्रधानमंत्री ने किया था. मुझे पता चला है कि वह देश छोड़कर भाग गए हैं.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें