पाकिस्तान में बिरयानी को लेकर बवाल, पैसे मांगने पर भड़के ग्राहकों ने की तोड़फोड़

आप कहीं भी जाते हैं और कोई सामान खरीदते हैं तो जाहिर है उसके पैसे दुकानदार को जरूर देते होंगे. होटल और रेस्टोरेंट में भी ऐसा ही होता है. अगर आप कुछ खाते हैं तो उसके पैसे तो देने पड़ेंगे, पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो फ्री में ही हर चीज खाना चाहते हैं और पैसे मांगने पर बवाल ही काट देते हैं. पाकिस्तान में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां कुछ लोगों ने एक रेस्टोरेंट में जमकर बिरयानी का लुत्फ उठाया और जब दुकानदार ने उसके पैसे मांगे तो उनका दिमाग ही घूम गया और बवाल मचाने लगे. उन्होंने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की.

दरअसल, सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को दुकान में तोड़फोड़ करते और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से मारपीट करते दिखाया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेस्टोरेंट कर्मी और लोगों के एक ग्रुप में कुर्सी और टेबलों से कैसे लड़ाई हो रही है. उन्होंने दुकान को ही अखाड़ा बना दिया है. उनका गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था. दुकान का नाम ‘नवाब पकवान एंड बिरयानी सेंटर’ है. दावा किया जा रहा है कि यह घटना पाकिस्तान की है और ये पूरी लड़ाई बिल भरने को लेकर थी. रेस्टोरेंट उनसे बिल भरने को कह रहा था, जबकि वो फ्री में खाकर भागने की फिराक में थे.

देखिए वीडियो

इस मजेदार लड़ाई के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @gharkekalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 45 सेकंड के इस वीडियो को अब तक दो साल 70 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ‘पाकिस्तानियों के पास पैसे ही नहीं हैं तो देंगे कहां से’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘वाह रे पाकिस्तान, खूब लड़ो और खत्म हो जाओ’. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है कि ‘बिरयानी के बिल से ज्यादा तो तोड़फोड़ का बिल आएगा’, तो कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि पाकिस्तान की ये लड़ाई देखकर उन्हें ‘बागपत चाट युद्ध’ आ गया.

पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, पुरुलिया में सड़क पर उमड़े लोग     |     फूलपुर में राहुल और अखिलेश की रैली में भीड़ हुई बेकाबू, मची भगदड़, कई घायल, बिना बोले निकले दोनों नेता     |     AAP को खत्म करने के लिए बीजेपी ने बनाए तीन प्लान… केजरीवाल ने पीएम पर भी बोला हमला     |     वकालत के पेशे की सेवा में कमी होने पर नहीं खटखटा सकते उपभोक्ता फोरम का दरवाजा     |     नहीं पेश हुए कंपनी के वकील, मप्र हाईकोर्ट ने लगाया नेशनल इंश्योरेंस कंपनी पर 25 हजार का जुर्माना     |     ठगी का नया तरीका, नकली थाने से वारदात, कोलकाता से आए इंजीनियर के खाते से ढाई लाख रुपये उड़ाए, ऐसे रहिये सतर्क     |     पारिवारिक विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, सीने में घोंपा चाकू, आरोपी गिरफ्तार     |     इंदौर में शनिवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, 41.3 डिग्री रहा तापमान, आगे ऐसे रहेंगे हालात     |     नदी में अवैध खनन के दौरान निकली एक हजार साल पुरानी जैन प्रतिमा, समाज के सुपुर्द की, पूजा-पाठ का दौर शुरू     |     देवास में गोवध का मामला, मांस की तस्करी के पहले पकड़ाया तस्कर, लोगों ने की पिटाई     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें