अक्षय तृतीया से पहले 3,300 रुपये सस्ता हुआ सोना, जानिए अब कितनी हो गई 10 ग्राम सोने की कीमत

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. सोने के रेट में रिकॉर्ड तेजी के बीच कई लोग खरीदारी के लिए करेक्शन का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में उन लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है और सोना खरीदने का सुनहरा मौका बन चुका है, क्योंकि बीते कुछ दिनों में इसके भाव में हजारों रुपये की गिरावट आई है. दरअसल, सोने के रेट के रिकॉर्ड तेजी के बाद से गिरावट जारी है, जिस कारण अक्षय तृतीया से पहले ही सोना 3300 रुपए सस्ता हो चुका है.

दूसरे सप्ताह आई भाव में गिरावट

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना 70,677 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ. यह लगातार दूसरा ऐसा सप्ताह रहा, जब सोने की कीमतों में गिरावट आई है. इस पूरे सप्ताह के दौरान एमसीएक्स पर सोना 809 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे आया है. इससे पहले पिछले सप्ताह के दौरान भी सोने के दाम में करीब 1000 रुपये की गिरावट आई थी.

रिकॉर्ड लेवल से इतना सस्ता हुआ सोना

अप्रैल महीने के दौरान सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाया था. सोने की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच रही थीं. 12 अप्रैल को सोना 73,958 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था. उस स्तर से तुलना करें तो अभी सोना करीब 3,300 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है, जो सोने और गहने की खरीदारी करने का अच्छा समय बना रहा है.

ग्लोबल मार्केट में सोने के भाव

सोने की कीमतों में सिर्फ घरेलू बाजार में ही कमी नहीं आ रही है, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी सोना सस्ता हो रहा है. ग्लोबल मार्केट में सोना इस हफ्ते करीब 48 डॉलर प्रति औंस के नुकसान के साथ 2,301 डॉलर पर आ गया. यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड के 2,448.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई स्तर की तुलना में 148 डॉलर नीचे है. कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर भी अभी लुढ़ककर 2,310 डॉलर प्रति औंस पर आया हुआ है.

आपके शहर में कितना है रेट?

शहर 22 कैरेट (सोना) 24 कैरेट (सोना) 18 कैरेट (सोना)
चेन्नई ₹66,150 ₹72,160 ₹54,120
मुंबई ₹65,750 ₹71,730 ₹53,800
कोलकत्ता ₹65,750 ₹71,730 ₹53,800
बेंगलुरू ₹65,750 ₹71,730 ₹53,800
हैदराबाद ₹65,750 ₹71,730 ₹53,800

ठगी का नया तरीका, नकली थाने से वारदात, कोलकाता से आए इंजीनियर के खाते से ढाई लाख रुपये उड़ाए, ऐसे रहिये सतर्क     |     पारिवारिक विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, सीने में घोंपा चाकू, आरोपी गिरफ्तार     |     इंदौर में शनिवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, 41.3 डिग्री रहा तापमान, आगे ऐसे रहेंगे हालात     |     नदी में अवैध खनन के दौरान निकली एक हजार साल पुरानी जैन प्रतिमा, समाज के सुपुर्द की, पूजा-पाठ का दौर शुरू     |     देवास में गोवध का मामला, मांस की तस्करी के पहले पकड़ाया तस्कर, लोगों ने की पिटाई     |     कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, गंजीपुरा इलाके में मची अफरातफरी     |     महाकाल भस्म आरती के लिए 1500 रुपये की मांग, महिला ने पुरोहित का ऑडियो रिकॉर्ड कर कलेक्टर से की शिकायत     |     6 जून को जबलपुर में नो फ्लाइंग डे, विमानों की कमी के खिलाफ कई पैसेंजर ने यात्रा निरस्त की     |     शिवपुरी में कलेक्ट्रेट परिसर में लगी भीषण आग, कई फाइलें जलकर हुई राख..     |     शाजापुर में अनियंत्रित होकर पलट गई जीप, दो महिलाओं की दर्दनाक मौत…     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें