Instagram इंफ्लूएंसर की एक गलती से गई जान, आप मत दोहराना ये गलती

सोशल मीडिया पर कूल दिखने के लिए अक्सर लोग बहुत बड़ी गलती कर बैठबे हैं. इस वजह से कई बार जान तक चली जाती है. ऐसा ही एक मामला इक्वाडोर से सामने आया है, जहां एक इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर का नाम लैंडी पर्रागा गोयबुरो है जो इक्वाडोर की काफी प्रभावशाली शख्सियत थी.

अगर आप भी सोशल मीडिया पर कूल दिखने के लिए बार-बार ये गलती कर रहे हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. क्योंकि क्या पता कोई अपराधी या कोई आपसे चिढ़ने वाला व्यक्ति आपसे बदला लेने की फिराक में हो. आइए जानते हैं इंस्टाग्राम पर इंफ्लूएंसर लैंडी पर्राग गोयबुरो ने क्या गलती की थी.

इंफ्लूएंसर ने जानिए क्या की गलती

अक्सर हम लोग सोशल मीडिया पर अपनी सभी एक्टिविटी शेयर करते रहते हैं. ठीक ऐसा ही इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर लैंडी पर्राग गोयबुरो ने किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की और उसके कैप्शन में अपनी लोकेशन का जिक्र किया. इसी जानकारी का फायदा उठाकर हमलावर उन तक पहुंचा और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

सोशल मीडिया पर शेयर न करें ये जानकारी

अगर आप सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो आपको कभी भी अपनी सारी पर्सनल जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करनी चाहिए. सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात तो ये है कि कुछ लोग अपनी पल-पल की लोकेशन की डिटेल सोशल मीडिया पर फोटो के साथ शेयर करते हैं. इस जानकारी को आपको शेयर करना बंद कर देना चाहिए.

सोशल मीडिया अकाउंट करें सिक्योर

आज के समय में सिक्योरिटी के लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई सारे फीचर्स मौजूद हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर सारी जानकारी शेयर करते हैं तो आपको इन सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल भी करना चाहिए. इन फीचर्स की बदौलत कोई गैर जानकार व्यक्ति आपकी शेयर की गई जानकारी तक पहुंच नहीं बना सकेगा. इसके साथ ही अपनी फ्रेंड लिस्ट और फॉलोअर में उन्हीं लोगों को रखें जिन्हें आप पर्सनली जानते हैं.

वकालत के पेशे की सेवा में कमी होने पर नहीं खटखटा सकते उपभोक्ता फोरम का दरवाजा     |     नहीं पेश हुए कंपनी के वकील, मप्र हाईकोर्ट ने लगाया नेशनल इंश्योरेंस कंपनी पर 25 हजार का जुर्माना     |     ठगी का नया तरीका, नकली थाने से वारदात, कोलकाता से आए इंजीनियर के खाते से ढाई लाख रुपये उड़ाए, ऐसे रहिये सतर्क     |     पारिवारिक विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, सीने में घोंपा चाकू, आरोपी गिरफ्तार     |     इंदौर में शनिवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, 41.3 डिग्री रहा तापमान, आगे ऐसे रहेंगे हालात     |     नदी में अवैध खनन के दौरान निकली एक हजार साल पुरानी जैन प्रतिमा, समाज के सुपुर्द की, पूजा-पाठ का दौर शुरू     |     देवास में गोवध का मामला, मांस की तस्करी के पहले पकड़ाया तस्कर, लोगों ने की पिटाई     |     कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, गंजीपुरा इलाके में मची अफरातफरी     |     महाकाल भस्म आरती के लिए 1500 रुपये की मांग, महिला ने पुरोहित का ऑडियो रिकॉर्ड कर कलेक्टर से की शिकायत     |     6 जून को जबलपुर में नो फ्लाइंग डे, विमानों की कमी के खिलाफ कई पैसेंजर ने यात्रा निरस्त की     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें