‘एमएस धोनी नहीं कर रहे CSK की मदद’…गोल्डन डक के बाद इरफान पठान ने लगाया बड़ा आरोप

पिछले सीजन में ये देखने को मिला था और इस सीजन में भी वही हो रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के फैन हर मैच में अपने खिलाड़ियों के आउट होने पर खुश होते दिखे हैं क्योंकि उन्हें अपने सबसे बड़े स्टार, अपने ‘थाला’ यानी एमएस धोनी की बैटिंग का इंतजार रहता है. धोनी भी उन्हें काफी इंतजार करवाकर आखिरी ओवरों में आते हैं लेकिन फिर कमाल दिखाते रहे हैं. उन्होंने कुछ दमदार पारियां भी खेली हैं लेकिन अब उनका ये आखिरी में आना ही चेन्नई के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है और ऐसे में पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने तो अब बड़ा आरोप लगा दिया है.

इस सीजन की शुरुआत से ही एमएस धोनी लगातार आखिरी के 2-3 ओवरों में बैटिंग के लिए आते रहे हैं. उन्होंने ज्यादातर पारियों में टीम के लिए बची-खुची गेंदों में विस्फोटक बैटिंग से जरूरी रन भी बटोरे. मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो आखिरी ओवर में लगाए उनके 3 छक्के ही चेन्नई की जीत की वजह बने थे. उनकी अच्छी फॉर्म को देखते हुए लगातार मांग हो रही है कि वो बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आएं लेकिन धोनी ने ऐसा नहीं किया.

पहली बॉल पर आउट धोनी

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. रविवार 5 मई को धर्मशाला में हुए मुकाबले में चेन्नई की बैटिंग लड़खड़ा रही थी और 101 रन तक ही 5 विकेट गिर गए थे. क्रीज पर रवींद्र जडेजा आ चुके थे और फैंस को उम्मीद थी की अब धोनी आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मिचेल सैंटनर को प्रमोट किया गया लेकिन वो भी 16वें ओवर में आउट हो गए. इसके बावजूद धोनी बैटिंग के लिए नहीं उतरे और शार्दुल ठाकुर को उतारा गया. शार्दुल ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन 19वें ओवर में हर्षल पटेल ने उन्हें बोल्ड कर दिया.

अब सिर्फ 8 गेंद बाकी थीं और आखिर धोनी बैटिंग के लिए आ ही गए, वो भी 9वें नंबर पर, जो उनके टी20 करियर में पहली बार था. फैंस को उम्मीदें तो थीं कि धोनी फिर अपना जलवा दिखाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पहली गेंद पर ही वो बोल्ड हो गए. स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. किसी को भी इस पर यकीन नहीं हुआ और इसका असर चेन्नई के स्कोर पर पड़ा, जो 167 रन ही बना सकी.

इरफान ने लगाया बड़ा आरोप

चेन्नई की पारी खत्म होने के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने धोनी के इतने देरी से बैटिंग के लिए आने पर सवाल खड़े किए. स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए इरफान ने कहा कि धोनी का 9वें नंबर पर आना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि धोनी के 9वें नंबर पर उतरने से CSK की कोई मदद नहीं हो रही है. धोनी की दमदार फॉर्म का जिक्र करते हुए इरफान ने कहा कि उन्हें जिम्मेदारी उठाते हुए टॉप ऑर्डर में आने चाहिए ताकि 4-5 ओवर बैटिंग कर सकें. इरफान का मानना था कि हर बार आखिरी 2 ओवरों में बैटिंग करने से CSK को कोई फायदा नहीं होने वाला.

फुटपाथ से 9 महीने के बच्चे को उठाकर महिला ने 58 हजार में बेचा; बच्चा चोरी गैंग का पर्दाफाश     |     दिल्ली पुलिस झूठ फैला रही, CM आवास से DVR लेकर गई है… स्वाति मालीवाल मामले पर बोली AAP     |     कोलकाता में कांग्रेस कार्यालय के सामने मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीर पर पोती गई कालिख, फिर दूध से धोया गया पोस्टर     |     इस दिन रिलीज होगा ‘गुल्लक’ का चौथा सीजन, ट्रेलर आया सामने     |     ‘ICC ट्रॉफी जीतने का मौका…’ टीम इंडिया के कोच बनने को लेकर क्या बोले जस्टिन लैंगर?     |     चुनाव के बीच इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, कितनी रह सकती वृद्धि दर?     |     WhatsApp Status पर अपलोड होंगे लंबे वीडियो, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा फायदा     |     आज भी मौजूद है द्वापर युग का कालिया नाग, भगवान कृष्ण के श्राप से बना पत्थर     |     गाजा में इजराइल ने फिर मचाई तबाही, एयरस्ट्राइक में 20 लोगों की ली जान     |     गर्मियों में मेकअप के दौरान फॉलो करें ये 6 टिप्स, नहीं बिगड़ेगा लुक     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें