अक्षय तृतीया से 4 दिन पहले महंगा हुआ गोल्ड, बेंगलुरु से बड़ौदा तक इतने हुए दाम

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के दाम में इजाफे की वजह से देश के वायदा बाजार में गोल्ड के दाम में तेजी देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर गोल्ड करीब 300 रुपए के इजाफे के साथ 71 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के करीब पहुंच गया. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है. वैसे पिछले महीने गोल्ड के दाम 73,958 रुपए के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए थे. उसके बाद से गोल्ड की कीमत में 3100 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में गोल्ड के दाम कितने हो गए हैं. साथ देश के अलग-अलग शहरों में गोल्ड की कीमत कितनी हो गई है.

वायदा बाजार में गोल्ड के दाम

देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार सुबी 9 बजकर 30 मिनट पर गोल्ड की कीमत 270 रुपए की तेजी के साथ 70,938 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वैसे आज सोना 70,849 रुपए के साथ ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान 70,984 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन हाई पर पहुंच गया. वैसे गोल्ड के दाम 12 अप्रैल के रिकॉर्ड लेवल से काफी नीचे है. 12 अप्रैल को गोल्ड की कीमत 73,958 रुपए के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई थी. तब से अब तक सोना वायदा बाजार में 3100 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हो चुका है.

विदेशी बाजारों का हाल

अगर बात विदेशी बाजारों की करें तो कॉमेक्स पर गोल्ड वायदा 9.60 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,318.20 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट के दाम 8.97 डॉलर प्रति ओंस के इजाफे के साथ 2,310.71 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. लंदन में गोल्ड की कीमत 6.04 पाउंड प्रति ओंस की तेजी के साथ 1,840.54 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं यूरोपीय बाजारों में गोल्ड की कीमत 6.90 यूरो प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,145.50 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.

देश के प्रमुख शहरों में दाम

देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो 24 कैरेट सोने के दाम 71 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. दिल्ली में गोल्ड की कीमत 71,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर है. जबकि मुंबई में दाम 71,820 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. बेंगलूरू में भी गोल्ड की कीमत 71,820 रुपए है. जबकि बड़ौदा में 24 कैरेट गोल्ड के दाम 71,870 रुपए पर है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है.

शहर 22 कैरट सोना (रुपए में) 24 कैरट सोना (रुपए में) 18 कैरट सोना (रुपए में)
चेन्नई 65,990 71,990 54,050
मुंबई 65,840 71,820 53,870
नई दिल्ली 65,990 71,970 53,990
कोलकाता 65,840 71,820 53,870
बेंगलुरु 65,840 71,820 53,870
हैदराबाद 65,840 71,820 53,870
केरल 65,840 71,820 53,870
पुणे 65,840 71,820 53,870
बड़ौदा 65,890 71,870 53,908
अहमदाबाद 65,890 71,870 53,908

 

वकालत के पेशे की सेवा में कमी होने पर नहीं खटखटा सकते उपभोक्ता फोरम का दरवाजा     |     नहीं पेश हुए कंपनी के वकील, मप्र हाईकोर्ट ने लगाया नेशनल इंश्योरेंस कंपनी पर 25 हजार का जुर्माना     |     ठगी का नया तरीका, नकली थाने से वारदात, कोलकाता से आए इंजीनियर के खाते से ढाई लाख रुपये उड़ाए, ऐसे रहिये सतर्क     |     पारिवारिक विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, सीने में घोंपा चाकू, आरोपी गिरफ्तार     |     इंदौर में शनिवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, 41.3 डिग्री रहा तापमान, आगे ऐसे रहेंगे हालात     |     नदी में अवैध खनन के दौरान निकली एक हजार साल पुरानी जैन प्रतिमा, समाज के सुपुर्द की, पूजा-पाठ का दौर शुरू     |     देवास में गोवध का मामला, मांस की तस्करी के पहले पकड़ाया तस्कर, लोगों ने की पिटाई     |     कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, गंजीपुरा इलाके में मची अफरातफरी     |     महाकाल भस्म आरती के लिए 1500 रुपये की मांग, महिला ने पुरोहित का ऑडियो रिकॉर्ड कर कलेक्टर से की शिकायत     |     6 जून को जबलपुर में नो फ्लाइंग डे, विमानों की कमी के खिलाफ कई पैसेंजर ने यात्रा निरस्त की     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें