आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा, अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ में जारी है एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन सुरक्षाबलों के जवान उनके हौसले लगातार तोड़ रहे हैं. इस बीच रविवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुए है. ये मुठभेड़ अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ में हुई है. जवानों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है और लगातार दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. इलाके में सेना, पैरामिलिट्री फोर्सेज और पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है. साथ ही साथ बड़े स्तर पर नौनट्टा के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

वहीं, अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में रात भर चले एनकाउंटर में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक स्थानीय नागरिक की मौत हुई है. आतंकियों की फायरिंग से शहीद होने वालों में हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा शामिल हैं. इसके अलावा फायरिंग में दो नागरिक भी घायल हुए थे. घायल नागरिकों में से एक अब्दुल राशिद डार ने आज रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया.

10 हजार फीट पर जारी है एनकाउंटर

सेना को अनंतनाग जंगल में 10,000 फीट की ऊंचाई पर आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना ने अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजकर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी. यहां घनी झाड़ियां, बड़े-बड़े पत्थर और नाले हैं. इसके चलते सेना को ऑपरेशन में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इलाके की घेराबंदी करके लगातार सर्च ऑपरेशन भी जारी है. सेना के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी डोडा से अनंतनाग के इलाके में घुसे थे. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश जारी रखे हुए हैं.

कोकेरनाग में पिछले साल भी हुई थी मुठभेड़

बीते साल 2023 के सितंबर में कोकेरनाग में हुए एक ऐसी ही मुठभेड़ के बाद कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट सहित चार सेना के जवान शहीद हो गए थे. उस मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक वरिष्ठ कमांडर समेत दो आतंकवादियों को भी मार गिराया गया था.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें