पीछा किसी और का किया, पकड़ा किसी और को… गजब है गाजियाबाद की पुलिस, Video वायरल हुआ तो देनी पड़ी सफाई

उत्तर प्रदेश के बागपत में गाजियाबाद पुलिस की कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को जबरन पकड़ने की कोशिश की जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाड़ी में बैठने के बाद युवक के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा था यह वीडियो लगभग 1 मिनट 22 सेकंड का है जो तेजी से वायरल हो रहा था.

जानकारी के मुताबिक, लोनी पुलिस संदिग्ध गाड़ी का पीछा करते-करते बागपत तक जा पहुंची थी. गाजियाबाद पुलिस ने इन दोनों युवकों को पकड़ा तो यह दोनों युवक विरोध करने लगे क्योंकि पुलिस सिविल ड्रेस में थी. इसके बाद दोनों को जबरन गाड़ी में बैठने का प्रयास किया जाने लगा.

सिविल ड्रेस में दो भाइयों को किया गिरफ्तार

वायरल वीडियो में मारपीट करने वाले युवकों के पास पिस्टल भी नजर आ रहा है. जानकारी करने के बाद लोगों को बाद में पता चला कि मारपीट करने वाले लोग गाजियाबाद पुलिस के जवान थे, जो दोनों भाइयों को कस्टडी में लेकर अपने साथ गाड़ी में ले गए थे. मारपीट के दौरान मौके पर खड़ी दो बाइक भी गिर गई थी. वायरल वीडियो मंगलवार रात की बताई जा रही है.

पुलिस टीम ने निर्दोष को हिरासत में लिया

वायरल वीडियो पर एसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अगस्त 2024 को लोनी पुलिस को जानकारी मिली थी. वाहन चोरी के 23 मामलों में वांछित गाजियाबाद निवासी नूर मोहम्मद उर्फ रिंकू लोनी से एक चार पहिया वाहन में भागने की कोशिश कर रहा है. वहीं पुलिस ने संदिग्ध वाहन का पीछा किया, लेकिन वह बागपत की ओर भाग निकला. सड़क पर पुलिस ने एक वाहन खड़ा पाया और पुलिस ने वाहन के पास मौजूद लोगों के बीच से एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. जिस लड़के को पुलिस पकड़ रही थी उसने पुलिस से कहा कि वह नूर मोहम्मद नहीं है. पुलिस ने मौके पर ही उस लड़के से पूछताछ की ओर जब पुलिस संतुष्ट हो गयी कि ये लड़का नूर मोहम्मद नहीं है तो उसे छोड़ दिया गया.

इस पूरे मामले पर लोनी एसीपी सूर्यबली मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि गलतफहमी की वजह से आरोपी की जगह दूसरे व्यक्ति को पकड़ा गया था, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें