कुछ वोटों के लिए कांग्रेस आस्था और संस्कृति को दांव पर लगा सकती है… कटरा में बोले पीएम मोदी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग बुधवार को खत्म हो गई. अब दूसरे और तीसरे चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण में 25 सितंबर को 26 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. पीएम मोदी ने गुरुवार को जम्मू के कटरा में एक रैली को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि कांग्रेस तो कुछ वोटों के लिए आस्था और संस्कृति को कभी भी दांव पर लगा सकती है. इस शाही परिवार के वारिस ने हाल ही में विदेश में जाकर कहा कि हमारे देवी-देवता भगवान नहीं हैं. क्या ये हमारे देवी-देवताओं का अपमान नहीं है? ये उनकी सोची-समझी चाल है और नक्सली सोच है. कांग्रेस पर इसी नक्सली सोच का कब्जा हो चुका है.

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमले बोले. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है. यही देश में भ्रष्टाचार का जन्मदाता और उसका पोषक भी है. इनकी हिम्मत देखिए, ये डोगरों की धरती पर आकर, यहां के राज परिवार को भ्रष्ट कहते हैं. कांग्रेस के नेता ने डोगरा विरासत पर ये हमला जानबूझकर किया है. ये मोहब्बत की दुकान के नाम पर नफरत का सामान बेचने की उनकी पुरानी नीति है.

पाकिस्तान ने खोल दी कांग्रेस-एनसी की पोल

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को वोट बैंक के अलावा कुछ नहीं दिखता है. इन्होंने जम्मू और कश्मीर के बीच खाई को गहरा किया. जम्मू के साथ हमेशा भेदभाव हुआ. हमने जम्मू को विकास की नई धारा से जोड़ा है. इस दौरान पीएम ने पाकिस्तान के मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि हम अनुच्छेद-370 पर कांग्रेस गठबंधन के रुख से सहमत हैं.

इसको लेकर पीएम ने कहा कि पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का खुलकर समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि 370 और 35A पर कांग्रेस और NC का एजेंडा वही है, जो पाकिस्तान का है. पीएम ने कहा कि इससे साफ है कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस की पोल खुद पाकिस्तान ने खोल दी है.

शिवखेड़ी आतंकी हमला का जिक्र

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कुछ समय पहले हुए आतंकी हमले का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि माता के भक्तों पर कायराना हमला हुआ था. मैं विजय कुमार को नमन करता हूं, जिन्होंने शिवखेड़ी में श्रद्धालुओं को बचाने के लिए अपना जीवन दे दिया. ये जज्बा हमें प्रेरित करता है. अनुच्छेद-370 की दीवार टूटने के बाद से आतंक और अलगाववाद लगातार कमजोर पड़ रहा है.

पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर शांति की ओर बढ़ चला है. जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होकर रहेगा.पिछले साल 2 करोड़ से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए हैं. इसके साथ ही 95 लाख तीर्थयात्री मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. इससे सबको फायदा हुआ है. आने वाले समय में कश्मीर घाटी में भी पर्यटन का बहुत बड़ा विस्तार होने वाला है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें