परिवार की पारंपरिक सीट से राज्य का नेतृत्व करेंगे उमर अब्दुल्ला… बड़गाम सीट से दिया इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बड़गाम विधानसभा की सीट से इस्तीफा दे दिया है और गांदरबल सीट से विधायक पद की शपथ ली है. सोमवार को जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने विधायकों को शपथ दिलाई.

इस दौरान प्रोटेम स्पीकर ने सदन को यह जानकारी दी. अब्दुल्ला ने विधानसभा के चुनाव में बड़गाम और गांदरबल दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी. उसके बाद से यह चर्चा का विषय था कि वह कौन सी सीट से राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.

अब्दुल्ला परिवार का गढ़ है गांदरबल

गांदरबल सीट अब्दुल्ला परिवार की पारंपरिक सीट रही है. इस सीट से पार्टी के संस्थापक शेख अब्दुल्ला (1977) से लेकर वर्तमान में पार्टी के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला (1983, 1987, 1996) भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पूर्व में इस सीट से विधायक रह चुके हैं.

अब्दुल्ला पहले कार्यकाल 2008 से 2014 के बीच विधायक रहे थे. लेकिन 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पीडीपी के काजी मोहम्मद से हार का सामना करना पड़ा था. 2024 के विधानसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला ने इस सीट पर पीडीपी के बाशीर अहमद मीर को 10,000 से ज्यादा वोटों से हराया.

घट गया एनसी की संख्याबल

राज्य के मुख्यमंत्री अब्दुल्ला के इस्तीफे के साथ ही राज्य की विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस की संख्याबल घटकर 41 हो गई. लेकिन इससे राज्य सरकार के ऊपर कोई खतरा नहीं होगा क्योंकि उसे सहयोगियों का समर्थन प्राप्त है, जिसमें कांग्रेस के 6, निर्दलीय के 5, सीपीएम और आप के 1 विधायक शामिल हैं.

हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. इसके बाद सहयोगियों के समर्थन से पार्टी ने सरकार बनाने का दावा किया और उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में सरकार बनाई.

पहली बैठक मे पूर्ण राज्य की मांग

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में गुरुवार 19 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर कैबिनेट ने अपनी पहली ही बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से केंद्र शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह किया था. प्रस्ताव में राज्य का दर्जा उसके मूल स्वरूप में बहाल करने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें