जम्मू के इस गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी, 17 की मौत, corana जैसे हालात, इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित

जम्मू के राजौरी जिले के बधाल गांव में रहस्यमयी बीमारी से अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. इस रहस्यमयी बीमारी के कारण गांव में डर का माहौल बना हुआ है. गांव में कोरोना जैसे हालात बने हुए हैं. लगातार मौतों के बाद मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों के साथ मुलाकात की. बीमारी को देखते हुए गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

प्रशासन ने गांव के हालात को देखते हुए धारा 163 लागू कर दी गई है. इसके अनुसार अब गांव में कोई भी सार्वजनिक या निजी समारोह आयोजित नहीं कर सकेंगे और न ही किसी कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे. इस तरह की पाबंदी कोरोना के समय लगाई गईं थी.

मृतकों में मिले न्यूरोटॉक्सिन के सेंपल

गांव में हो रही मौतों को लेकर कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स ने मृतकों के नमूनों में ‘न्यूरोटॉक्सिन’ पाए जाने की बात कही है. पूरे मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने जांच के लिए इंटर मिनिस्ट्रियल टीम बनाई है, इसके साथ ही टीम को गृह मंत्रालय ही लीड कर रहा है. टीम में स्वास्थ्य, कृषि, रसायन और जल संसाधन मंत्रालय के एक्सपर्ट्स शामिल हैं.

मंगलवार को भी एक अन्य युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये रहस्यमयी बीमारी ज्यादा बच्चों को ही अपनी चपेट में लेती है.

इलाके में धारा 163 की गई लागू

गांव में लगातार हो रही मौतों के कारण अब पूरे इलाके में धारा 163 लागू कर दी गई है. इससे पहले भारत में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी IPC) की धारा 144 के नाम से जाना जाता था.धारा 163 के तहत देश या किसी भी राज्य में आपातकालीन स्थिति व किसी बड़ी परेशानी पर नियंत्रण किया जा सकता है. इसके तहत सार्वजनिक स्थान पर इकट्ठा होने पर रोक लग जाती है.

बीमारी की गुत्थी उलझी

जम्मू के राजौरी में हुईं इन मौतों का रहस्य अभी तक सुलझ नहीं पाया है. इस रहस्यमयी बीमारी की वजह से एक महीने के अंदर 17 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं. स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें इस बीमारी का पता लगाने में लगी हुई हैं. इसका पता लगाने के लिए कई टेस्ट भी किए जा रहे हैं.

क्या होता है न्यूरोटॉक्सिन ?

न्यूरोटॉक्सिन एक केमिकल होता है. जो नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है. इतना ही नहीं नर्वस सिस्टम को भी प्रभावित कर सकता है. नर्वस सिस्टम को शिथिल भी कर सकता है. यह प्राकृतिक या मानव निर्मित हो सकते हैं. जो खाना, दवाओं और पर्यावरण में पाए जा सकते हैं. ये किसी भी तरीके से इंसान के अंदर एंटर का सकता है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें