घरों में घुसा पानी, मलबे में दबीं गाड़ियां… कुल्लू-मनाली में बारिश और बर्फबारी से संकट में जीवन

हिमाचल में मौसम अजब रंग दिखा रहा है. कहीं बर्फबारी से मौसम सुहाना है तो कुल्लू मनाली में कुदरत ने ऐसा रूप दिखाया है कि रोंगटे खड़े हो जाएं. कुल्लू में भारी बारिश के कारण सरवरी नाले में उफान आने से देखते ही देखते कई गाड़ियां बह गईं. इतना ही नहीं कुल्लू के ही गांधी नगर में मलबे में गाड़ियां दब गईं. कुल्लू में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. यह बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है.

वहीं सरवरी नदी भी उफान पर है. नदी का पानी साथ लगती झुग्गियों में घुस गया है. इसके अलावा ढालपुर में भी होटल सरवरी के पीछे दीवार टूटने से सारा पानी लोगों के घर में घुस गया है. अखाड़ा बाजार में भी बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसा, जिसके चलते लोगों का घरों के भीतर रखा सामान खराब हो गया है. दो दिनों तक हुई भारी बारिश के चलते अब जिला कुल्लू में हालात खाराब हो गए हैं.

बारिश के चलते कई जगह पर लैंड स्लाइड

बारिश के चलते कई सड़कों पर भूस्खलन भी हुआ है. ऐसे में कई जगह पर पेड़ टूटने से बिजली के तार भी टूट गए हैं. बंजार, मणिकर्ण, गड़सा सहित मनाली के कई गांव अंधेरे में डूब गए हैं. बारिश को देखते हुए कुल्लू में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बारिश के थमते ही सड़कों को बहाल करने का कार्य शुरू करें.

सभी स्कूलों को बंद किया गया

गौर रहे कि बीते दो दिनों तक भारी बारिश के चलते जिला कुल्लू का ऊपरी इलाका जहां बर्फबारी से ढक गया है तो वहीं निचले इलाकों में भारी बारिश लगातार जारी है. डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि घाटी में खराब मौसम को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों को शुक्रवार के दिन बंद रखा गया है. घाटी में जैसे ही मौसम साफ होता है तो सभी सड़कों को बहाल किया जाएगा. इसके अलावा बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

कुल्लू नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया कि हमें कई जगहों पर लैंडस्लाइड की जानकारी मिली है. अखाड़ा क्षेत्र में अवरोध को दूर करने का काम चल रहा है. सुल्तानपुर पैलेस जाने वाली सड़क भी अवरुद्ध है. फिर, हम मीट मार्केट रोड और लुग वैली चौक पर भूस्खलन से निपटेंगे. गांधीनगर में पीडब्ल्यूडी क्षेत्र को संभाल रहा है. उसके बाद, हम सिल्वरमून होटल के पीछे अवरोध को दूर करेंगे.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें