‘मेरे चैंबर में आए और…’, IPS रूपा का एक और पंगा, जूनियर महिला पुलिस अफसर ने लगाए गंभीर आरोप

कर्नाटक की आईपीएस अफसर रूपा डी मौदगिल एक बार फिर से चर्चा में हैं. जूनियर महिला पुलिस अफसर ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. डीआईजी वर्तिका कटियार ने आईजी रूपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने मेरे परमिशन के बिना मेरे चैंबर में सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स रखवाए. मेरे गैरमौजूदगी में ऐसा किया और इसके लिए रूप ने दो पुलिस कर्मियों का इस्तेमाल किया.

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डी रूपा और DIG वर्तिका दोनों इस समय इंटरनल सिक्योरिटी डिवीजन (ISD) में पोस्टेड हैं. शिकायत 20 फरवरी को कर्नाटक की मुख्य सचिव शालिनी रजनीश के समक्ष दायर की गई थी और पुलिस महानिदेशक आलोक मोहन को भेजी गई थी. IPS रूपा 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं जबकि वर्तिका कटियार 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.

शिकायत में DIG वर्तिका ने क्या कहा?

डीआईजी वर्तिका कटियार ने आरोप लगाया कि 6 सितंबर 2024 को हेड कॉन्स्टेबल मंजूनाथ टीएस और होम गार्ड मल्लिकार्जुन रूपा से कुछ फाइलें रखने के निर्देश मिलने के बाद उनके चैंबर में दाखिल हुए और तस्वीरें भी लीं. तस्वीरें व्हाट्सएप पर शेयर की गईं. शिकायत के मुताबिक, कटियार की गैरमौजूदगी में मंजूनाथ और मल्लिकार्जुन कंट्रोल रूम से चाबियां लेकर (वर्तिका) उनके चैंबर में दाखिल हुए थे.

DIG वर्तिका ने कहा कि मुझे इस मामले के बारे में हाल ही में पता चला. उन्होंने कहा कि ऐसी कई घटनाएं अतीत में हुई होंगी, लेकिन यह मेरे संज्ञान में आया है. वर्तिका ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई जा सकती हैं और अगर कुछ भी गलत होता है तो इसके लिए डी रूपा सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगी. वर्तिका ने कहा कि रूपा ने मेरे खिलाफ नेगेटिव एनुअल रिपोर्ट जमा करने की धमकी भी दी थीं.

रूपा का IAS रोहिणी से पुराना विवाद

कर्नाटक में IPS रूपा का IAS रोहिणी सिंधुरी से भी पुराना विवाद रहा है. रूपा ने IAS अधिकारी रोहिणी सिंधूरी पर 19 आरोप लगाए थे, जिसमें पुरुष अधिकारियों को तस्वीरें भेजना, भ्रष्टाचार जैसे आरोप शामिल हैं.

दोनों अधिकारियों के बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि निचली अदालत और हाई कोर्ट के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. दोनों अधिकारियों को महीनों तक बिना पोस्टिंग के रहना पड़ा था. मामला आपराधिक मानहानि से जुड़ा हुआ था.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें