250 मोहल्ला क्लिनिक बंद होंगे, ये सिर्फ कागजों पर चल रहे हैं: स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि 250 मोहल्ला क्लिनिक बंद होंगे. मोहल्ला क्लिनिक कागजों पर ही चल रहे हैं. किराए की बिल्डिंग में चलते हैं. हर महीने 20 हजार से 25 हजार किराए का भुगतान किया जाता है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है. इस पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में 550 मोहल्ला क्लिनिक खोले गए थे. मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि इन्हें बंद न किया जाए. इससे आम आदमी को फायदा होता है.

दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने भी इसको लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी दी थी कि बीजेपी जीत गई तो मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल, फ्री बिजली-पानी-बस यात्रा सब बंद हो जाएगा. पीएम मोदी ने दावा किया था कि कुछ बंद नहीं होगा. आज अरविंद केजरीवाल की बात सच निकली. बीजेपी सरकार मोहल्ला क्लिनिक बंद करने जा रही है. ये तो शुरुआत है. जल्द फ्री बिजली, फ्री पानी, महिलाओं की फ्री बस यात्रा, फ्री शिक्षा सब बंद होगा.

ये दिल्ली की जनता के लिए नुकसानदायक

वहीं, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का कहना है किआम आदमी पार्टी की सरकार ने 550 से ज्यादा क्लिनिक खोले, जिनमें इलाज, दवाई और टेस्ट मुफ्त होते थे.अब बीजेपी सरकार 250 से ज़्यादा मोहल्ला क्लिनिक बंद करने की तैयारी कर रही है. ये दिल्ली की जनता के लिए नुकसानदायक है.

तो मोहल्ला क्लीनिक क्यों नहीं चल सकते?

उन्होंने कहा,जिन इलाकों में कोई सरकारी जमीन नहीं है, वहां किराए पर जमीन लेकर मोहल्ला क्लिनिक चलाना कोई गलत बात नहीं है.दिल्ली के कई सरकारी कार्यालय किराए पर चल रहे हैं तो मोहल्ला क्लीनिक क्यों नहीं चल सकते हैं?

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें