राहुल गांधी से एक मुलाकात ने बदल दी सुल्तानपुर के रामचेत की किस्मत, अब खोलने जा रहे अपना ब्रांड… ये रखा नाम

उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के मोची रामचेत अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हुई एक मुलाकात ने उनकी जिंदगी को बदलकर रख दिया है. या फिर यूं कहें कि उनकी किस्मत खुल गई है. उन्हें लगातार लोगों से प्रोत्साहन मिल रहा है. इस बीच वो अब एक नए ब्रांड की शुरुआत करने की तैयारी में हैं. वो ‘रामचेत मोची’ नाम का ब्रांड लॉन्च करने जा रहे हैं.

रामचेत मानते हैं कि उनकी इस कामयाबी के रास्ते पर चलने में राहुल गांधी की अहम भूमिका रही है. दरअसल, राहुल गांधी उनकी दुकान पर पहुंचे थे. उनसे जूते भी लिए थे. पिछले महीने राहुल गांधी ने उन्हें दिल्ली में 10 जनपथ बुलाकर मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी से भी मिलवाया था. इस दौरान रामचेत ने अपने हाथ से बनाए जूते वहां दिखाए थे.

मोची से बिजनेसमैन बनें रामचेत

यही नहीं, राहुल गांधी ने उन्हें जूते बनाने में मददगार एक मशीन भी तोहफे में दी थी. हाल ही में राहुल गांधी रामचेत को लेकर मुंबई गए थे, जहां उन्होंने रामचेत की मुलाकात चमार स्टूडियो नाम के डिजाइन ब्रांड चलाने वाले सुधीर राजभर से करवाई थी. इस मुलाकात ने 60 साल के रामचेत के हौसले को बढ़ा दिया था. अब वो खुद को एक मोची के तौर पर न देखकर एक बिजनेसमैन के तौर पर देखने लगे हैं.

अपने बेटे को भी कर रहे ट्रेन

रामचेत बिजनेसमैन राजभर के आइडिया से पूर्ण रूप से प्रभावित दिखे, जिनका कारोबार पूरी दुनिया में फैला है. रामचेत ने कहा, ‘मैंने राजभर के यहां नए-नए डिजाइन देखे. उसमें मशीन से बने बैग और सैंडल भी मौजूद थे. राहुल गांधी और सुधीर राजभर ने मेरे काम की सराहना की. साथ ही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.’ रामचेत अब अपने बेटे को अपने काम में सहयोग के लिए काम सिखा रहे हैं, ताकि वो ब्रांड बनाने और उसे बेहतर तरीके से चलाने नें मदद कर सके.

अब हर महीने कमा रहे हजारों

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद से ही उनका बिजनेस बढ़ रहा है. इसके लिए उन्होंने किराए पर एक दुकान भी ली है. इसी दुकान में उन्होंने मशीन लगाई है. अब वो यहां दो-तीन कारीगरों के साथ काम करते हैं. साथ में उनका बेटा भी यहां पर ट्रेनिंग करता है. पहले वो सिर्फ 100-150 रुपए कमाते थे. अब हर महीने उनकी कमाई हजारों में पहुंच रही है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें