कठुआ जाने से रोके जाने पर भड़कीं इल्तिजा मुफ्ती, पूछा BJP के लोग कैसे जा रहे

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि आद सोमवार (10 मार्च) को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कठुआ बिलावर जाना चाहती थीं, लेकिन पुलिस उनको रोक लिया. उन्होंने कहा कि तीनों युवकों की मौत के बाद वो उनके परिवार वालों से मिलकर शोक व्यक्त करना चाहती थीं लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया.

मुफ्ती ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ पुलिस पीडीपी के लोगों को कठुआ बिलावर जाने से रोक रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के बीजेपी वाले तो सुबह शाम वहां जा रहे हैं, उन्हें किसी ने नहीं रोका. नेता ने सवाल किया कि जब हमे रोका जा रहा है तो फिर बीजेपी के लोगों को क्यों जाने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ पीडीपी के साथ ही ऐसा क्यों किया जा रहा.

कठुआ के हालात चिंताजनक

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कठुआ जैसे बॉर्डर एरिया में हालात ठीक नहीं हैं और सरकार एकतरफा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि स्थिति चिंता का विषय है. अब यहां पर जैसे लगता है कि कम्युनल टेंशन हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब कोई भी हादसा या इंसिडेंट होता है एक ही कम्युनिटी के लोगों को टारगेट किया जाता है. उन्होंने कहा कि कठुआ में जो हालत खराब हुए हैं इन हालातों की किसकी जिम्मेदारी है.

पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर की पुलिस कहती है कि यहां पर सब कुछ ठीक है, लेकिन अगर सब कुछ ठीक है तो कठुआ जैसे इंसिडेंट कैसे हो रहे हैं. उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और DGP से अपील की कि कठुआ जैसे हालात फिर से ना हो. उन्होंने सवाल किया कि अगर हालात इतने खराब हो रहे हैं तो इसके लिए किसको जिम्मेदार ठहराया जाए.

रमजान में हुए फैशन शो पर इल्तिजा ने जताई नाराजगी

इसके साथ ही इल्तिजा ने गुलमर्ग फैशन शो पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को इस बारे में जानकारी न हो ऐसा हो नहीं सकता. इसकी परमिशन किसने दी. उन्होंने कहा कि जब टूरिज्म विभाग तो मुख्यमंत्री के पास है और उनके विधायकों के पास इस फैशन शो की जानकारी न हो ऐसा हो नहीं सकता. उन्होंने कहा कि रमजान के पाक महीने में इस तरह की चीजें करना गलत है. इसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी पड़ेगी क्योंक उनके होते हुए यह सब हुआ.

तीन लोगों के शव हुए बरामद

दरअसल बीते शनिवार को वरुण सिंह, उसके चाचा योगेश सिंह और मामा दर्शन सिंह के शव कठुआ जिले के सुदूर मल्हार इलाके में नाले से बरामद किए गए थे. तीनों 5 मार्च को एक शादी समारोह से लापता हो गए थे. इस घटना के बाद इलाके की स्थिति तनावपूर्ण है. माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने इन तीनों की हत्या की है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें