गौतम गंभीर की बड़ी प्लानिंग, टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे इंग्लैंड, BCCI को बताई वजह

क्या सोचे, चैंपियंस ट्रॉफी जीत लिया तो गौतम गंभीर चैन से बैठ जाएंगे. जी नहीं, वो अब आगे की प्लानिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया के हेड कोच अब 2026 के T20 वर्ल्ड कप और 2027 के वनडे वर्ल्ड कप की सोच रहे हैं. वो भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर तलाशने की सोच रहे हैं. उनके दिमाग में अब ये चल रहा है कि टीम इंडिया को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज कैसे जिताई जाए? अपने इन इरादों को अमलीजामा पहनाने के लिए ही गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड नहीं जाने वाले. उनका इरादा रोहित एंड कंपनी के साथ ना जाकर इंडिया ए के साथ ही इंग्लैंड के दौरे पर जाने का है, जिसके बारे में उन्होंने BCCI से भी बात की है.

इंडिया ए के साथ इंग्लैंड जाएंगे गंभीर-रिपोर्ट

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है. लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो हेड कोच गंभीर उससे पहले ही इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. अगर गंभीर इंग्लैंड जाते हैं, तो ये पहली बार होगा जब सीनियर टीम का हेड कोच इंडिया ए टीम के साथ किसी दौरे पर जाएंगे.

गंभीर के फैसले की वजह क्या है?

अब सवाल है कि गंभीर के इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड जाने के फैसले के पीछे की वजह क्या है? इसकी एक प्रमुख वजह वर्ल्ड कप 2027 और उसके पहले होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए रोडमैप तैयार करना है. इसके अलावा टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा भी 20 जून से शुरू होगा. ऐसे में गंभीर उससे पहले इंडिया ए के साथ इंग्लैंड जाकर उन खिलाड़ियों की तलाश करेंगे, उन्हें परखने की कोशिश करेंगे जो रेड बॉल क्रिकेट में भारत की ताकत बन सकते हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के इंग्लैंड पहुंचने से पहले गंभीर वहां की पिच और कंडीशन को अच्छे से समझ लेना चाहते हैं, ताकि रणनीति को सही तरीके से अमलीजामा पहनाया जा सके.

गंभीर ने BCCI को बताई अपनी मंशा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम गंभीर ने अपने इस प्लान को लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद ही BCCI से बात की थी. उन्होंने बोर्ड को बताया था कि वो रिजर्व खिलाड़ियों की एक बेहतरीन पूल तैयार करना चाहते हैं. BCCI के सूत्रों के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद गंभीर का मकसद अब और वाइल्ड कार्ड प्लेयर्स तैयार करने पर हैं, जो भविष्य में टीम इंडिया को मैच जीता सकें.

20 जून से भारत का इंग्लैंड दौरा, उससे पहले जाएगी इंडिया ‘ए’

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की बात करें तो वो 20 जून से शुरू होगा. वहीं IPL का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इस बीच खिलाड़ियों को IPL की थकान से उबरने का मौका मिलेगा. वहीं इंडिया ए की टीम इंग्लैंड दौरे पर होगी, जिसके साथ गंभीर भी होंगे. देखना ये है गंभीर की कोचिंग में लगातार 2 टेस्ट सीरीज हार चुकी टीम इंडिया 4 अगस्त तक चलने वाली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में क्या करती है और उसे अपने हेड कोच के लिए फैसले का कितना फायदा होता है?

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें