अब आश्रम खोल लें नीतीश कुमार… तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के खिलाफ क्यों कसा तंज?

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अब नीतीश कुमार पर तरस आ रही है. तेजस्वी यादव ने यह बातें बुधवार को बिहार विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बीच हुई नोकझोंक के बाद मीडिया से बातें करते हुए कही.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमको नीतीश जी पर तरस और दया आती है. वह इस पड़ाव पर पहुंच गए हैं कि हम लोगों को कामना करना पड़ रहा है कि भगवान उनके स्वास्थ्य को ठीक रखें.

उन्होंने कहा कि बार-बार इस तरह का बोली सदन में और हरकत. यह सब दिखाता है कि वह नॉर्मल नहीं हैं. मुझे लगता है कि नीतीश कुमार को खुद से इस्तीफा दे देना चाहिए. लगातार घटनाएं हो रही हैं.

लालू को सीएम बनाने के नीतीश के बयान पर हमला

तेजस्वी ने कहा कि वह कहते हैं कि लालू प्रसाद को उन्होंने बनाया था, जबकि लालू प्रसाद से उनकी कोई तुलना नहीं है. हमारे पिता 1977 में ही एमपी बन गए थे, जबकि मुख्यमंत्री 1985 में पहली बार चुनाव जीते थे. मुख्यमंत्री एमएलए का चुनाव हरनौत से हारे थे, जबकि हमारे पिताजी 1977 में ही सांसद बन गए थे.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बनने से पहले ही हमारे पिता सांसद और एमपी रहे हैं. हमारे पिताजी ने कितने प्रधानमंत्री को बनाया है? तेजस्वी ने नीतीश कुमार को दो बार बिहार का मुख्यमंत्री बनाया है. यह इतनी डरपोक मुख्यमंत्री हैं कि सरकार बदलती है तो इस्तीफा देते हैं. किसी को हटाते नहीं हैं.

तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी बिहार के सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. उन्होंने कहा कि उन्होेंने समर्थन पत्र दिया, फिर वे सीएम पद की शपथ ले पाए थे. वास्तव में नीतीश कुमार के दिन अब लद चुके हैं. इनको आश्रम खोल करके प्रवचन करना चाहिए.

बिहार चलाने योग्य नहीं हैं नीतीश कुमार

उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि अब बिहार चलाने के योग्य हैं. मुख्यमंत्री के पद की गरिमा होती है. यह संवैधानिक पद है. 14 करोड़ लोगों के भविष्य उनके हाथ में है. यह कैसे चला रहे हैं? स्थिति ठीक नहीं लग रही है.

उन्होंने दरभंगा की मेयर के बयान पर कहा कि देश में होली, दिवाली, रमजान, ईद सब मनाना चाहिए. सबको मिलजुल करके त्योहार मनाना चाहिए. खुशी बांटने से बढ़ती है. हम सब भाई-भाई हैं.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें