जिन्होंने पुलिस पर हमला किया, उन्हें कब्र से खोदकर निकालेंगे… नागपुर हिंसा पर बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस

नागपुर में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में दो टूक कहा है कि जिन्होंने पुलिस पर हमला किया है उन्हें हम कब्र में से भी खोदकर बाहर निकालेंगे. नागपुर अभी शांत है. 1992 के बाद भी कभी दंगे नहीं हुए. कुछ लोगों ने जानबूझकर ये सब किया. कोई भी आयत लिखी चादर नहीं जलाई गई. जानबूझकर अफवाह फैलाई गई कि आयत जलाई गई. कानून व्यवसथा के मुद्दे पर काफी चुनौतियां हैं, जिनसे हम निपटेंगे.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में राज्य की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा, नागपुर सीपी ने कहा कि हम अभी जांच कर रहे हैं और अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं. इसलिए मेरे और सीपी के बयान में कोई अंतर नहीं है.जब तक इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो जाती, चैन से नहीं बैठेंगे.

अन्य मामलों में तो आरोपियों को माफी मिल जाएगी

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा,मैंने नागपुर मामले पर पुलिस कमिश्नर से चर्चा की है. हम पुलिस पर हमला करने वालों को कब्र से ढूंढ़ निकालेंगे. अन्य मामलों में तो आरोपियों को माफी मिल जाएगी लेकिन पुलिस पर हमले के मामले में कोई माफी नहीं मिलेगी. नागपुर शहर शांतिपूर्ण है. यहां हमेशा शांति रहती है.

छापेमारी में पुलिस को कई हथियार मिले

इससे पहले मंगलवार को सीएम ने विधानसभा में बताया था, छापेमारी में पुलिस को कई हथियार मिले हैं. कई जगह छतों पर पत्थर छिपाकर रखे गए थे. पूरा प्लान करके हमला किया गया था. 17 मार्च को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र तोड़ने को लेकर आंदोलन किया था. इस दौरान प्रतीकात्मक कब्र बनाई थी और औरंगजेब की कब्र हटाओ जैसे नारे लगाए गए थे और उसे जलाया गया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था.

सीएम ने बताया था, ये घटना करीब 3 बजे हुई थी. इस दौरान नमाज खत्म करने के बाद करीब 200 से 300 लोग वहां जमा हो गए. इसी बीच अफवाह फैलाई गई कि जलाई गई प्रतीकात्मक कब्र पर जो हरे रंग का कपड़ा था, उस पर धार्मिक मजकूर लिखा हुआ था. इसके बाद भीड़ उग्र हो गई, नारेबाजी करने लगी और हिंसा हुई.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें