CM सिटी में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक का खेल! लेजर से डेट बदलकर खपाई जा रही थी बोतलें, हैरान कर देगा फूड सेफ्टी विभाग का खुलासा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बड़े पैमाने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने एक्सपायर डेट को कोल्ड ड्रिंक सीज किया है. इतना ही नहीं टीम को एक्सपायरी डेट को लेजर के जरिए बदलने के सबूत भी मिले हैं. ठंड में कोल्ड ड्रिंक की बिक्री कम होने की वजह से दुकानदारों के पास पर्याप्त मात्रा में कोल्ड ड्रिंक का स्टॉक हो जाता है. 6 महीने बाद कोल्ड ड्रिंक एक्सपायर हो जाती है. एक्सपायर होने की स्थिति में उसे नष्ट करना पड़ता है, लेकिन कुछ व्यापारी उसे नष्ट करने की बजाय एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक का सौदा कर रहें हैं.

गोरखपुर में कुछ व्यापारी एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक को आधी कीमत पर खरीद ले रहे हैं और उसमें लेजर से डेट बदलकर बाजार में बेच रहे हैं. इलाके में दो दिन तक चली कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने 3000 से अधिक कोल्ड ड्रिंक की पेटियों को सीज किया है. कोल्ड ड्रिंक को लेकर बड़े पैमाने पर खरीद फरोख्त का काम चल रहा था. जब इस मामले की जानकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम को लगी तो उन्होंने छापेमारी शुरू कर दी.

लेजर की मदद से बदली जा रही थी डेट

टीम को यह जानकारी मिली थी कि कुछ व्यापारी एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक की डेट को लेजर की मदद से बदलकर उसे मार्केट में बेच रहे हैं. दुकानदार इसे आधे रेट पर खरीद रहे हैं. आरोपी बेहद ही चालाकी से एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक को खपाने के लिए गत्ते में ताजा माल के साथ पुरानी बोतल को मिला कर उसका ट्रांसपोर्ट कर रहे थे. लेजर की मदद से डेट बदलने से आमतौर पर कोई इसे पकड़ नहीं पता है. गर्मी में कोल्ड ड्रिंक की डिमांड ज्यादा होने की वजह से आमतौर पर ज्यादातर लोग उसका एक्सपायरी डेट चेक नहीं करते हैं.

एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक की हो रही थी बिक्री

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने जब कुछ दिन पहले गोरखपुर के महेवा मंडी स्थित संदीप ट्रेडर्स पर छापेमारी की तो यह मामला सामने आया और उसके बाद टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी थी. संदीप ट्रेडर्स के यहां से टीम को 115 बोतल एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक मिली थी. 1 लीटर वाली कोल्ड ड्रिंक कि इन बोतलों पर लेजर से एक्सपायर डेट बदल दी गई थी. कोल्ड ड्रिंक की एक्सपायरी होने की तिथि 25 फरवरी 2025 थी, जिसे लेजर की मदद से बदलकर 28 अगस्त 2025 कर दिया गया था.

सीज की कोल्ड ड्रिंक की पेटियां

लेजर की मदद से दो को आठ बनाकर उसे मार्केट में बहुत ही आराम से बेचा जा रहा था. टीम को यहां से कई अन्य जगहों पर एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक के तार जुड़ते हुए नजर आए. इसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने गोरखपुर के डोमिनगढ़ स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स पर छापेमारी की, जहां से बड़े पैमाने पर एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक की खेप मिली. विभाग ने यहां जब व्यापारी से पूछताछ की गई तो वह कोई सटीक जवाब नहीं दे सका. वही टीम ने खोराबार कि एक फर्म पर भी छापेमारी की तो वहां भी बड़ी मात्रा में एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक मिली. जिस टीम ने इस सीज कर दिया है.

‘आगे भी चलता रहेगा अभियान’

विभाग के पूछताछ में ये मामला भी सामने आया है कि कंपनी की ओर से की गई पैकेजिंग पर बैच नंबर लिखा होता है और बैच नंबर ही बताता है कि कोल्ड ड्रिंक किस डेट में तैयार की गई है. वहीं, इस मामले में सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि कंपनियों को पत्र लिखकर बोतलों और पैकेट पर बैच नंबर लिखने के लिए कहा गया है. सहायक आयोग डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें