16 करोड़ के साथ रोहित शर्मा का ये कैसा इंसाफ? मुंबई इंडियंस के लिए बन गए ‘बोझ’

मुंबई इंडियंस की टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है. टीम के स्क्वॉड में वर्ल्ड क्रिकेट के इस टॉप प्लेयर्स शामिल हैं. लेकिन आईपीएल 2025 में इस टीम का आगाज काफी निराशाजनक रहा है. ये टीम अभी तक दो मैच खेल चुकी है और जीत का खाता खोलने में नाकाम रही है. इस टीम का एक स्टार खिलाड़ी तो पिछले सीजन से ही फ्लॉप होता आ रहा है. इस सीजन के शुरुआती दो मैचों में भी इस खिलाड़ी की ओर से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. चौंकाने वाली बात ये भी है कि इस खिलाड़ी को मुंबई की टीम ने 16.30 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.

लगातार फ्लॉप हो रहे रोहित शर्मा

आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे. लेकिन रोहित के लिए इस सीजन की शुरुआत काफी खराब रही है. वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टीक भी नहीं पा रहे हैं. रोहित इस बार पहले मुकाबले में 4 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए थे. वहीं, दूसरे मैच में भी उन्होंने 4 गेंद ही खेली और 8 रन बनाकर अपने विकेट गंवा बैठे. हालांकि, रोहित का ये खराब फॉर्म आईपीएल के पिछले सीजन में भी देखने को मिला था.

पिछली 10 पारियों में बुरी तरह हुए फेल

आईपीएल में रोहित की पिछली 10 पारियों की बात की जाए तो वह सिर्फ 1 बार ही अर्धशतक लगा सके हैं. ये अर्धशतक उन्होंने पिछले सीजन के आखिरी मैच में मारा था. इसके अलावा वह 6 बार दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके हैं और सिर्फ 2 बार ही 30 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. आईपीएल में रोहित का रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है, जहां उन्होंने पांच बार अपनी टीम को खिताब दिलाया और 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन पिछली 10 पारियों के आंकड़ें उनके कद और प्रतिभा के हिसाब से काफी खराब हैं. यह आंकड़ा तब और चौंकाने वाला लगता है, जब हम उनके आईपीएल करियर के शानदार रिकॉर्ड को देखते हैं, जिसमें दो शतक और 43 अर्धशतक के साथ उन्होंने 6636 रन बनाए हैं.

हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि आईपीएल 2025 का सीजन अभी शुरूआती दौर में है और रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ी के लिए फॉर्म में वापसी करना कोई बड़ी बात नहीं होती है. फिर भी, पिछले 10 पारियों में लगातार बड़े स्कोर की कमी ने रोहित पर सवाल खड़े किए हैं. रोहित इस बार मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 16.30 करोड़ रुपए मिले हैं, जो उनके प्रदर्शन के हिसाब से टीम को भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें