एक-एक जान बचाने की जद्दोजहद, सैकड़ों उजड़े आशियाने, बैंकॉक में तबाही का ये कैसा मंजरएक-एक जान बचाने की जद्दोजहद, सैकड़ों उजड़े आशियाने, बैंकॉक में तबाही का ये कैसा मंजर

7.7 तीव्रता के भूकंप ने जहां म्यांमार के कई इलाकों में भीषण तबाही मचाई है तो वहीं थाईलैंड के बैंकॉक शहर को भी हिलाकर रख दिया. यहां कई इमारतें जमींदोज़ हो गईं.

28 मार्च का दिन म्यांमार और थाईलैंड में तबाही लेकर आया. 7.7 तीव्रता के भूकंप से जहां म्यांमार में सैकड़ों आशियाने उजड़ गए तो थाईलैंड के बैंककॉक में ऊंची-ऊंची इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं. भूकंप से तबाही की 1 नहीं कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रहीं हैं, जो इसकी ताकत और विनाश की साक्षात गवाही देती हैं.

जहां कल तक गगनचूंबी इमारत थी वहां अब मलबे का ढेर

ये वीडियो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक का है जहां एक निर्माणाधीन इमारत भूकंप का कहर नहीं झेल पाई. महज 5 सेकंड में ये गगनचुंबी इमारत जमींदोज हो गई. अब इस इमारत के गिरने के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें अलग-अलग एंगल से कैप्चर किया गया. वीडियो में 30 मंजिला इमारत के बिखरने और भूकंप से लोगों में भरे खौफ को देखा जा सकता है. टीवी 9 भारतवर्ष की टीम भूकंप के बाद बैंककॉक के ताजा हालात जानने के लिए यहां पहुंची, जहां कल तक ये गगनचूंबी इमारत मौजूद थी लेकिन अब यहां मलबे का ढेर है.

ये बैंकॉक की 50 मंजिला इमारत एश्तन असोक रामा का वीडियो है. भूकंप के दौरान यहां प्रलय जैसा मंजर था. इस इमारत के रूफटॉप पर बने स्वीमिंग पूल का पानी ओवरफ्लो हो गया और जमीन पर गिरने लगा. जिस वक्त भूकंप आया तब स्वीमिंग पूल में भी कई लोग मौजूद थे. जो अपनी जान बचाने के लिए पूल से निकलकर भागे. कुछ सेकंड के फासले से इन लोगों ने मौत को मात दी.

म्यांमार के कुछ इलाकों में बर्बादी के सिवा कुछ नहीं बचा

बैंकॉक को भूकंप के झटकों ने हिलाकर रख दिया तो वहीं भूकंप का केंद्र रहे म्यांमार में भीषण तबाही मची है. भूकंप के झटकों से लोग डरे हुए हैं. म्यांमार के कुछ इलाकों में बर्बादी के सिवा कुछ नहीं बचा है.

एक-एक जान बचाने की जद्दोजहद

इस तरह की तस्वीरों ने दुनिया भर को दहला कर रख दिया है. एक-एक जान बचाने के लिए रेस्क्यू टीमें जद्दोजहद कर रही हैं. मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. म्यांमार में भूकंप से अबतक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 3000 से ज्यादा लोग घायल है, जिनका इलाज जारी है. बैंकॉक में भूकंप से 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं 16 लोग घायल हैं जबकि 101 लापता हैं.

म्यांमार में भूकंप से मची तबाही के बाद अलग-अलग देशों से मदद और राहत सामग्री पहुंचनी शुरू हो चुकी है. भारत ने म्यांमार के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया है. ये म्यांमार के यांगून एयरपोर्ट का वीडियो है, जहां भारतीय सेना का विमान राहत सामग्री लेकर पहुंचा.

भारत के अलावा म्यांमार की मदद के लिए अमेरिका, रूस, चीन, साउथ कोरिया, मलेशिया और सिंगापुर ने मदद भेजनी शुरू कर दी है. साफ है म्यांमार में कई दशकों बाद इतना भीषण भूकंप आया है, जिसने देश के कई शहरों में जबरदस्त तबाही मचाई है, जिससे उभरने में म्यांमार को एक लंबा वक्त लगेगा.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें