जहन्नुम पहुंचा जैश का टॉप कमांडर सैफुल्लाह, J-K में रचता था नापाक साजिश

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छात्रु इलाके में मंगलवार शाम से शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर सैफुल्लाह समेत तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. यह ऑपरेशन देर रात तक चला और इसे सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.

पाकिस्तान का रहने वाला सैफुल्लाह पिछले लंबे समय से डोडा और किश्तवाड़ जिलों में सक्रिय था और चिनाब घाटी में जैश के नेटवर्क को मजबूत करने की जिम्मेदारी संभाल रहा था. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, सैफुल्लाह घुसपैठ कराने, आतंकवादियों की मूवमेंट तय करने, सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाने और आतंकी हमलों की प्लानिंग में अहम भूमिका निभा रहा था. इसके साथ ही, वह ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) का नेटवर्क भी तैयार कर रहा था.

सैफुल्लाह के पोस्टर किए गए थे जारी

कुछ महीने पहले किश्तवाड़ पुलिस ने सैफुल्लाह और उसके तीन साथियों के पोस्टर भी जारी किए थे. साथ ही इनकी जानकारी देने पर 5 लाख रुपये प्रति आतंकी इनाम की घोषणा भी की थी. इस कार्रवाई के दौरान मारे गए तीनों आतंकवादियों में से एक की पहचान सैफुल्लाह के तौर पर हुई है.

सेना की बड़ी कामयाबी

इलाके में लंबे समय से आतंकवाद के खिलाफ चल रही मुहिम में यह ऑपरेशन एक निर्णायक सफलता मानी जा रही है. सुरक्षाबलों का कहना है कि इस कार्रवाई से न सिर्फ जैश की कमर टूटी है, बल्कि चिनाब घाटी में आतंकवादियों के नेटवर्क को भी गहरा झटका लगा है.

सुरक्षा एजेंसियां अब ऑपरेशन के बाद इलाके में सर्च अभियान चला रही हैं, ताकि किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.

अखनूर में एक जवान शहीद

जहां एक तरफ किश्तवाड़ में ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में भी सेना ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. दरअसल, अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक जेसीओ शहीद हो गए. जूनियर कमीशंड ऑफिसर ने आतंकवादियों का अंतिम दम तक सामना किया. घुसपैठ की सूचना मिलने पर भारतीय सेना बॉर्डर एरिया की कई जगह पर ऑपरेशन चला रही है.

पुलिस और सुरक्षा बल पिछले 19 दिन से इन इलाकों में आतंकवादियों की हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं. इन दिनों के दौरान 5 मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें से तीन कठुआ में, एक उधमपुर में और एक किश्तवाड़ जिले में हुई. 27 मार्च को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर किए गए थे जबकि 4 पुलिसकर्मियों की जान चली गई थी. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर ऑपरेशन के चलते सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और वाहनों की जांच भी की जा रही है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें