उधर मैदान पर उनका आना हुआ, इधर अभिषेक शर्मा ने शतक जमा दिया, जानिए कौन हैं लकी चार्म?

अभिषेक शर्मा के इंतजार की इम्तिहां आखिरकार 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खत्म हुई. मैदान पर मुकाबला देखने वो आए, जिनका उन्हें बेसब्री से इंतजार था. अब जब इंतजार खत्म हुआ तो भला अभिषेक शर्मा का बल्ला कैसे रुक सकता था? ऐसे में उनके मैदान पर आते ही बाएं हाथ के बल्लेबाज ने धमाकेदार शतक जड़ दिया. मैदान पर वो तबाही मचाई जो पंजाब किंग्स के सेट किए बड़े टारगेट को भी उड़ा ले गई. और, इन सबके बाद अभिषेक शर्मा ने दिल से उन्हें लकी कहा.

लकी चार्म कौन? अभिषेक शर्मा ने बताया

अब सवाल है कि वो कौन, जिन्हें अभिषेक शर्मा ने लकी चार्म माना? तो इसका जवाब हैं वो जो उनके दिल में बसते हैं. अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद बताया कि उन्हें अपने मम्मी-पापा के मैदान पर आने का बेसब्री से इंतजार था. उन्होंने कहा कि उनके मम्मी-पापा के मैदान पर आने का इंतजार सारे खिलाड़ी कर रहे थे क्योंकि वो SRH के लिए लकी हैं.

अभिषेक को लक फैक्टर का कैसे मिला फायदा?

अभिषेक शर्मा ने मैदान पर आए अपने लक फैक्टर का फायदा कैसे उठाया अब जरा वो जान लीजिए? उन्हें पहला जीवनदान 28 रन पर मिला, जिसका फायदा उठाते हुए अर्धशतक पूरा किया. दूसरा जीवनदान अभिषेक को 57 रन पर मिला, इसका फायदा उठाकर उन्होंने शतक जड़ दिया. अभिषेक शर्मा ने दो जीवनदान का फायदा उठाकर 55 गेंदों पर कुल 141 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 14 चौके शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने अपना शतक सिर्फ 40 गेंदों पर पूरा किया था.

अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा ने अपने IPL करियर का पहला शतक जड़ा. वो IPL में सबसे बड़ी इनिंग खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. उन्होंने SRH के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाया. अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर एक रिकॉर्ड पार्टनरशिप को अंजाम दिया.

IPL इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर हुआ चेज

इससे पहले पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 245 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया था. यानी सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 246 रन बनाने थे. इस बड़े टारगेट को उन्होंने 9 गेंद शेष रहते ही चेज कर लिया. ये IPL के इतिहास में चेज हुआ दूसरा बड़ा स्कोर है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें