5 मैच हारकर भगवान राम की शरण में CSK, कई खिलाड़ियों ने राममंदिर में किया दर्शन पूजन; हनुमानगढ़ी भी पहुंचे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में संघर्ष कर रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के खिलाड़ी रविवार को आध्यात्मिक ऊर्जा की तलाश में रामनगरी अयोध्या पहुंचे. टीम ने श्रीराम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन किए और हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत की कामना की. इस दौरान टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अपनी पत्नी और कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ परिवार सहित दर्शन पूजन में शामिल हुए.

पारंपरिक परिधान में पहुंचे खिलाड़ी पूरी श्रद्धा और सादगी के साथ धार्मिक स्थलों में नजर आए. पूजा कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है. टीम लगातार मैच हार रही है और नीचे की ओर खिसकती जा रही है. टीम लगातार 5 मैच हार चुकी हैं. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में डिसबैलेंस साफ नजर आ रहा है, जिससे टीम प्रबंधन और फैंस दोनों ही निराश हैं.

अयोध्या पहुंची CSK टीम

ऐसे में खिलाड़ियों की यह धार्मिक यात्रा टीम के भीतर एक सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शांति लाने का प्रयास मानी जा रही है. हालांकि, इस दौरान खिलाड़ी मीडिया से दूरी बनाए रखते नजर आए और कोई औपचारिक बातचीत नहीं की गई. खिलाड़ी फिलहाल किसी भी तरह की बयानबाजी से बचना चाहते हैं और अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. स्थानीय श्रद्धालुओं में टीम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, लेकिन सुरक्षा के चलते आम लोगों को खिलाड़ियों से सीधे मिलने का अवसर नहीं मिल सका.

टीम नहीं कर पा रही बेहतर प्रदर्शन

धार्मिक नगरी अयोध्या की इस यात्रा को न केवल एक आध्यात्मिक कदम के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि एक प्रेरणा के तौर पर देखा जा रहा है. मुश्किल वक्त में टीम एकजुट होकर मानसिक और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रही है. हालांकि, आईपीएल 2025 का सीजन चेन्नई सुपर किंग के लिए कुछ अच्छा नहीं गुजर रहा है. चेन्नई लगातार अपने मैच में खराब प्रदर्शन कर रही है. जिसको लेकर चेन्नई सुपर किंग के फैंस भी सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

इससे पहले भी देखा गया है बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन किए है और उसका उनके खेल पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. अब देखना यह होगा कि चेन्नई सुपर किंग कितना अच्छा प्रदर्शन आने वाले मैचों में करेगी.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें