हिमाचल का कर रहे हैं प्लान तो रुकिए! फिर बिगड़ने वाला है मौसम… इन इलाकों में तूफान-बारिश का अलर्ट, गिरेंगे ओले

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को आए तूफान ने भारी तबाही मचाई. राज्य के हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर, मंडी, चंबा में करीब 80 किमी की रफ्तार से चली हवाओं ने कहर बरपाया. अभी लोग इससे उबर नहीं पाए हैं, अब मौसम विभाग ने फिर से प्रदेश के कई जिलों में तूफान को लेकर पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट, वहीं राजधानी शिमला समेत कई जिलों में तूफान, बिजली और तेज हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया है.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी शिमला समेत चंबा, कांगडा, कुल्लू, मंडी जिलों में 18-20 अप्रैल के दौरान कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तूफान आने की संभावना है. यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहुल-स्पीति जिलों में बिजली चमकने के साथ तूफानी हवाएं चल सकती हैं.

तूफान ने मचाई तबाही, 100 से ज्याद घर क्षतिग्रस्त

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को तूफान की चपेट में आने से एक आठ साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. तेज हवाओं से 100 से जायदा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. तेज हवाएं कई घरों की छतों को उड़ा ले गई. कई जानवरों की भी मौत हुई है. तूफान से बागवानी को बड़ा नुकसान हुआ है. सैकड़ों पेड़ उखड़ गए और फसलें बर्बाद हो गईं. मौसम विभाग ने फिर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश, तूफान, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश-तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के पर्यटन स्थलों पर बारिश की संभावना जताई है. 18 और 19 अप्रैल को चंबा, कांगडा और कुल्लू जिलों और 19 अप्रैल को मंडी जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के असर से 18 से 20 अप्रैल के दौरान राज्य के अनेक भागों में भारी बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन दिन के दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों और कांगडा, शिमला, मंडी, चंबा और कुल्लू जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर जिलों में भी बारिश की संभावना है.

घरों से न निकलें बाहर

राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इसके प्रभाव से बागवानी को नुकसान होने की चेतावनी दी है. इसके लिए विभाग ने फलों के बगीचों में ओलावृष्टि से बचाव के लिए जाल या ओलावृष्टिरोधी टोपी का प्रयोग करने की सलाह दी है. भारी बारिश से ऊंचे पहाड़ी इलाकों में मिटटी धंसने और निचले इलाकों में जलभराव होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने तूफान के मद्देनजर लोगों से घरों में रहने की सलाह दी है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें