नाखून उखाड़े, करंट लगाया… दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरी के शक में आइसक्रीम फैक्टरी के दो दलित मजदूरों को उनके मालिक और उसके सहयोगी ने कथित तौर पर यातनाएं दीं। आरोपियों ने श्रमिकों के नाखून उखाड़ दिए और उन्हें बिजली के झटके दिए। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के निवासी अभिषेक भांबी और विनोद भांबी को सिविल लाइंस पुलिस थाना क्षेत्र के खपराभट्टी इलाके में छोटू गुर्जर की आइसक्रीम फैक्टरी में काम के लिए एक ठेकेदार के जरिए रखा गया था।

अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल को गुर्जर और उसके सहयोगी मुकेश शर्मा ने दोनों श्रमिकों पर चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि दोनों के कपड़े उतार दिए गए, उन्हें बिजली के झटके दिए गए और उनके नाखून उखाड़ दिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसका वीडियो वायरल हो गया जिसमें एक अर्धनग्न व्यक्ति को बिजली के झटके देते और उसकी पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद दोनों पीड़ित वहां से भागकर भीलवाड़ा में अपने पैतृक स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने भीलवाड़ा में ही गुलाबपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस ने ‘जीरो’ प्राथमिकी दर्ज कर मामले को आगे की कार्रवाई के लिए कोरबा पुलिस को भेज दिया। ‘जीरो’ प्राथमिकी के तहत पीड़ित अपराध के स्थान के बदले किसी भी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को कोरबा के सिविल लाइंस थाना में गुर्जर और शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पीड़ितों में से एक अभिषेक भांबी ने बताया कि उसने अपने वाहन की किस्त का भुगतान करने के लिए अपने मालिक से 20 हजार रुपये की अग्रिम राशि मांगी थी जब मालिक ने इनकार कर दिया तो उन्होंने नौकरी छोड़ने की इच्छा जताई। उन्होंने बताया कि इस बात से आरोपी नाराज हो गया और उसने दोनों श्रमिकों पर हमला कर दिया। सिविल लाइंस थाना के प्रभारी प्रमोद डडसेना ने बताया, ‘‘मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है तथा मामले की जांच जारी है।”

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें