आंधी, बारिश और हीटवेव… UP-MP और राजस्थान में बदलेगा मौसम, IMD का अलर्ट

उत्तर भारत समेत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई राज्यों में आंधी पानी का सिलसिला जारी है. वहीं यूपी समेत कई राज्यों में आज बारिश, आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी यूपी में हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकती हैं. वहीं वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि ये भी कहा गया है कि आज के बाद बारिश से लोगों को राहत मिलेगी. वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 अप्रैल से बारिश कि गतिविधियों में कमी आने की बात कही गई है.

वहीं मौसम विभाग की तरफ कहा गया है कि आने वाले दिनों में दक्षिण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में, राजस्थान, साउथ हरियाणा में हीटवेव का नया दौर शुरु होने वाला है. इसके अलावा 22 अप्रैल को पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

आने वाले दिनों में बढ़ेगा तापमान

21 अप्रैल को गुजरात राज्य में अलग-अलग जगहों पर धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और बाद के 2 दिनों के दौरान कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा. अगले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत और गुजरात राज्य में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और बाद के 6 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. वहीं अगले 4 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और बाद के 3 दिनों के दौरान कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा.

इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. वहीं 22-24 तारीख के दौरान दक्षिण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है. 20 से 22 अप्रैल के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा 22 से 24 अप्रैल के दौरान गुजरात राज्य में बारिश होगी.

पिछले 24 घंटे कैसा रहा मौसम का मिजाज?

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में अधिकांश स्थानों पर बारिश और आंधी तूफान देखा गया. असम और मेघालय में कई स्थानों पर भी बारिश दर्ज की गई. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु पुदुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भी बारिश हुई.

वहीं आज भी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हुई है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें