दंगों से निपटने में माहिर, लेकिन घर में हार गए पूर्व DGP; IPS ओमप्रकाश की हत्या में क्यों पत्नी पर गहराया संदेह?

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की अपने ही घर में हत्या का मामले पूरे राज्य में हड़कंप है. इस वारदात के लिए पहला शक उनकी पत्नी पल्लवी पर है. इसलिए पुलिस ने पल्लवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. चाहे दंगे हों या किसी अन्य तरह के विवाद, आईपीएस ओमप्रकाश चुटकी में समाधान निकालकर शांति कायम कर लेते थे. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि आखिर वह अपने ही घर के विवाद का विवाद क्यों नहीं सुलझा पाए? यह स्थिति तब है, जब उनके पारिवारिक झगड़ों की जानकारी पास पड़ोस के लोगों के अलावा पुलिस के आला अफसरों को भी थी.

पुलिस के मुताबिक रिटायरमेंट के बाद से ही आईपीएस ओम प्रकाश और उनकी पत्नी पल्लवी के बीच अनबन रहने लगी था. कई बार इस अनबन का मामला पुलिस तक भी पहुंचा. लेकिन महकमे का इंटरनल मामला बताते हुए पुलिस ने कभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया. जबकि पास पड़ोस में रहने वालों का कहना है कि आए दिन इनके बीच झगड़े होते रहते थे. अक्सर इनके घर से लड़ाई झगड़े और चीख पुकार की आवाजें आती रहती थीं. मौके पर पहुंची पुलिस का भी कहना है कि इस वारदात की वजह पारिवारिक झगड़ा हो सकता है.

कुछ दिन पहले भी हुआ था झगड़ा

पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से आईपीएस ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी काफी आक्रामक हो गई थी. अभी कुछ दिन पहले ही उसने घर में काफी हंगामा किया था. इसके चलते पुलिस भी आयी थी. इस दौरान इनके घर के बाहर पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई थी. हालांकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि आईपीएस ओमप्रकाश की हत्या हो जाएगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आईपीएस ओम प्रकाश को पहले ही किसी अनहोनी का अंदेशा हो गया था. उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दी थी.

वारदात के वक्त घर में ही थी पत्नी और बेटी

बता दें कि कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश का शव रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में उनके घर में पड़ा मिला है. उनके शरीर पर चोट के निशान हैं, जिन्हें देखकर अंदेशा है कि उनकी पीट-पीटकर हत्या हुई है. इस घटना के वक्त आईपीएस ओमप्रकाश की पत्नी और बेटी घर में ही थीं. खुद पुलिस के पहुंचने पर भी ये दोनों लॉबी में बैठी मिली. पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी भी पत्नी पल्लवी ने ही पुलिस कंट्रोल रूम में फोन पर दी थी. पुलिस ने फिलहाल पल्लवी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें