जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही; रामबन में 3 की मौत, स्कूल-कॉलेज कल रहेंगे बंद

जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर भूस्खलन के बाद रविवार को रामबन जिले में बारिश के बाद बादल फटने से बाढ़ आ गई. इस आपदा में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 100 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है. वहीं बाढ़ के कारण 100 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. रामबन जिले में भारी बारिश से सबसे ज्यादा धर्म कुंड गांव प्रभावित हुआ. हालात को देखते हुए जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों को कल बंद रखने का आदेश दिया गया है.

वहीं, प्रशासन लगातार रामबन में ऑपरेशन चला रहा है. टीवी9 से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा, ‘केवल रामबन ही नहीं, हम रामबन पहुंच चुके हैं लेकिन बनिहाल में भी हालात ऐसे ही हैं, रियासी में भी कई इलाके हैं जो इस आपदा से प्रभावित हुए हैं.’ उन्होंने लोगों से अपील की है कि दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ हैं. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, जो भी नुकसान हुआ है, सरकार पूरी मदद करेगी.

जम्मू-श्रीनगर NH बंद, लोगों के घर में घुसा पानी

रामबन जिले में अचानक आई बाढ़ के कारण कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है, कई दुकानें तबाह हो गई हैं. लोग इसको लेकर चिंतित हैं. सड़कें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं. रामबन एसएसपी कुलबीर सिंह ने कहा कि फिलहाल जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद है. कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है और लगातार बारिश हो रही है. हम बचाव अभियान पर नजर रख रहे हैं. एनडीआरएफ एसडीआरएफ जम्मू कश्मीर पुलिस लगातार लोगों की मदद के लिए काम कर रही है.

आम लोग भी हमारे साथ काम कर रहे हैं- SSP

रामबन एसएसपी कुलबीर सिंह ने कहा, ‘पुलिस प्रशासन, नागरिक प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सिविल क्यूआरटी यहां मौजूद हैं. आम लोग भी हमारे साथ काम कर रहे हैं. अब फिर से बारिश शुरू हो गई है, जिससे हमारे बहाली के काम में बाधा आ रही है लेकिन अगर सुबह तक मौसम ठीक रहा तो हम इसमें तेजी लाएंगे.’ मौसम विभाग की ओर से जम्मू-कश्मीर के अधिकांश जिलों में अगले 6-8 घंटे के लिए तेज तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें