अधूरा रह गया CA बनने का सपना, परीक्षा देकर घर लौटी बेटी और लग गई आग; दो की मौत 4 झुलसे

हर माता-पिता और परिवार के लोगों को सपना होता है कि उनके घर के बच्चे अच्छी तरह से पढ़कर समाज में उनका नाम रोशन करें. ऐसा ही एक सपना झारखंड के गिरिडीह जिला में रहने वाले एक परिवार ने देखा था. हालांकि, यह सपना सच नहीं हो पाया. परिवार का नाम रोशन करने के लिए बेटी CA की तैयारी कर रही थी. दो दिनों पहले ही वह CA की परीक्षा देकर लौटी थी. इसी बीच रविवार रात उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई है और उसका सीए बनने का सपना अधूरा ही रह गया.

गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ला के एक घर में बीती रात आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है. वहीं, 4 लोग बुरी से तरह से झुलस गए हैं. मृतकों में 22 साल की बेटी खुशी डालमिया और मां संगीता डालमिया शामिल है. खुशी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की तैयारी कर रही थी. वहीं वह दो दिनों पहले ही कोलकाता से CA का एग्जाम देकर वापस घर लौटी थी.

CA एस्पिरेंट की जिंदा चलने से मौत

बेटी खुशी डालमिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पूरी होने के बाद पूरा परिवार काफी खुश था. परिवार को पूरा विश्वास था कि उनकी बेटी का CA बनने का सपना पूरा हो जाएगा, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि यह सपना अधूरा ही रह जाएगा. मारवाड़ी मोहल्ला में स्थित तीन मंजिला मकान में नीचे के फ्लोर पर कपड़े की दुकान थी. दो मंजिला रेजिडेंटल थी. रविवार देर रात इस बिल्डिंग में अचानक किसी कारण से आग लग गई.

जांच में जुटी पुलिस

आग ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया, जिसकी चपेट में दुकान के साथ-साथ पूरी बिल्डिंग आ गई. भीषण आग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस पर काबू पाने में फायर बिग्रेड डिपार्टमेंट को 7 घंटे से ज्यादा समय लगा. इस बिल्डिंग में सीताराम डालमिया का परिवार भी रहता था, जो कि हादसे का शिकार हो गया है. सीताराम की बहू और पोती की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें