पहलगाम हमले के बाद देश में रोष, दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में मन रहा ‘जश्न’ मंगाया केक

जम्मू-कश्मीर के बेहद खूबसूरत पहलगाम में एक आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो जाने के बाद देश के अंदर खासा रोष है. देश में पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिए जाने की मांग की जा रही है. इस बीच भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में काफी कमी लाने का ऐलान किया है. वहीं दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में केक मंगाया गया है. हालांकि केस किसलिए और किन वजहों से मंगाया गया है, यह साफ नहीं हो सका है.

श्रीनगर और दिल्ली में आतंकी हमले के बाद बैठकों का दौर लगातार जारी है, इस बीच दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के अंदर एक शख्स केक लेता जाता हुआ दिखा. इस पर जब सवाल किया गया कि वो केक लेकर किसलिए अंदर जा रहा है. उस शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया.

किसने और किसलिए मंगाया केक

वहां पर मौजूद पत्रकारों ने शख्स से कई तरह के सवाल किए कि वो कौन है, और किसके लिए केक ले जा रहा है, या फिर दूतावास के अंदर क्या कोई पार्टी चल रही है या फिर किसने ये केक मंगवाया है, लेकिन उस शख्स ने कोई जवाब नहीं दिया. वह चुपचाप इधर-उधर जाता रहा और बाद में कमीशन के अंदर चला गया.

पुलिस ने दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास के पास लगाए गए बैरिकेड्स हटा दिए हैं. इस बीच भारत ने एक पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्ती दिखाई है. भारत में पाकिस्तान सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है.

48 घंटे के अंदर छोड़ना होगा देश

दूसरी ओर, भारत में रह रहे पाकिस्तानी लोग देश छोड़कर अपने वतन जाने लगे हैं. भारत सरकार की ओर से इन लोगों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक के बाद देर शाम विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि एक मई तक राजनयिक संबंधों में और कटौती की जाएगी. इसके तहत पाकिस्तानी और भारतीय दूतावासों में तैनात लोगों की कुल संख्या घटाकर 55 से 30 कर दी जाएगी.

साथ ही पाकिस्तानी लोगों के भारत छोड़ने के बारे में मिस्री ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सार्क वीजा छूट योजना के तहत देश में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को अगले 48 घंटों के अंदर भारत छोड़ना होगा.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें