अयोध्या: चेहरा ढककर राम मंदिर पहुंची मुस्लिम महिला, पुलिसकर्मियों से उलझी, संदिग्ध गतिविधियों से हिरासत में

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था इन दिनों और भी कड़ी कर दी गई है. शुक्रवार को उस समय हलचल मच गई, जब एक संदिग्ध मुस्लिम महिला को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया. यह महिला महाराष्ट्र की रहने वाली बताई जा रही है और उसका नाम इरिम बताया गया है. महिला रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आई थी.

राम मंदिर परिसर से संदिग्ध मुस्लिम महिला को अयोध्या पुलिस ने हिरासत में लिया है. वह रामलला का दर्शन कर परिसर से बाहर निकल रही थी, इसी बीच सुरक्षा कर्मियों ने उसे हिरासत में लिया. निकास द्वार पर सुरक्षा कर्मियों के द्वारा पूछताछ करने पर महिला अभद्रता करने लगी. संदिग्ध गतिविधि करने पर सुरक्षा कर्मियों को उसपर शक हुआ. मामला कल देर रात का बताया जा रही है.

महाराष्ट्र की है मुस्लिम महिला

जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय इरिम नामक यह महिला अन्य श्रद्धालुओं के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंची थी. दर्शन के बाद जब वह लौट रही थी, तब निकासी मार्ग पर तैनात सुरक्षा जवानों ने उसके व्यवहार में कुछ अजीब देखा. नीले कपड़े से सिर और चेहरा ढंके इस महिला की गतिविधियां सामान्य नहीं लग रही थीं.

सुरक्षा कर्मियों से करने लगी बहस

जवानों ने जब उससे सवाल-जवाब किए तो वह असहज हो गई और सुरक्षा कर्मियों से बहस करने लगी. मामला संदिग्ध प्रतीत होते ही अधिकारियों को जानकारी दी गई और महिला को राम जन्मभूमि थाने भेजा गया, जहां पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ शुरू की. सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान महिला ने साफ-सुथरे जवाब देने की बजाय उल्टे-सीधे जवाब दिए, जिससे संदेह और भी गहरा गया. पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

पुलिस कर रही महिला का सत्यापन

हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर राम जन्मभूमि थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला ने बयान दिया है कि थाने पर कोई महिला नहीं लाई गई थी और हो सकता है पूछताछ परिसर में ही की जा रही हो.वहीं, क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी ने पुष्टि की है कि महिला के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है. अभी तक कोई आपत्तिजनक वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आई है, लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है. फिलहाल पुलिस और एजेंसियां यह जानने में जुटी हैं कि महिला वास्तव में श्रद्धालु थी या किसी साजिश का हिस्सा.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें