कश्मीर में अमन हो, हालात बेहतर हो जाए… श्रीनगर से रवाना हुआ हज के लिए पहला ग्रुप, कश्मीर के लिए की दुआ

हज 2025 के लिए हाजियों का सऊदी अरब पहुंचना शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए अटैक के बाद हालात बिगड़ गए थे. इस बीच अब श्रीनगर से भी रविवार को हाजियों का पहला ग्रुप रवाना हो गया है. श्रीनगर से हज करने के लिए रवाना हुए पहले ग्रुप में 178 लोग तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुए हैं. लोगों में इस मौके पर तीर्थयात्रा पर जाने के लिए उत्साह दिखा.

हज के लिए जा रहे एक तीर्थयात्री ने इस मौके पर कहा, व्यवस्था काफी अच्छी की गई है. हम दुआ करेंगे कि कश्मीर में अमन हो, लोगों के लिए शांति होनी चाहिए. इस मौके पर एक और तीर्थयात्री ने कहा, हम सभी के लिए दुआ करेंगे, खासकर वादी में जो हालात खराब है इसको लेकर हम अमन की दुआ करेंगे.

तीर्थयात्रियों ने अमन की दुआ की

एक तीर्थयात्री ने इस मौके पर कहा, पहलगाम में जो भी हुआ उसके लिए हमें काफी दुख है. हमारी दुआ रहेगी कि कोई बेगुनाह न मरे और हालात बेहतर हो जाए. तीर्थयात्री अफसा ने कहा, मैं खुश बहुत हूं, पहलगाम में जो हुआ उसके लिए बहुत दुख है, हमें शांति चाहिए. पहलगाम के पीड़ितों के लिए भी दुआ करूंगी कि उनकी आत्मा को शांति मिले और जो उनका परिवार है उनकी मुश्किलें भी आसान हो. मैं उम्मीद करती हूं कि हमारी आने वाली पीढ़ी कश्मीर में शांति देखें.

करीबियों से ली विदाई

इस मौके पर लोग अपने करीबियों को हज के लिए छोड़ने के लिए आए. जहां से एक भावनात्मक तस्वीर सामने आई, सभी लोग तीर्थयात्रियों के गले लग रहे थे और आंसुओं के साथ उन्हें विदाई दे रहे थे. साथ ही उनके सुरक्षित हज करने और वापस आने की दुआ मांग रहे थे.

भारत के कितने लोग करेंगे हज?

जहां श्रीनगर से तीर्थयात्रियों का पहला ग्रुप 4 मई को सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ है. वहीं, भारत से हज के लिए तीर्थयात्रियों का पहला ग्रुप 29 अप्रैल को पहुंचा. सबसे पहले भारत से 262 तीर्थयात्रियों का ग्रुप सऊदी अरब पहुंचा. हज 2025 के लिए, सऊदी ने भारत से 175,025 तीर्थयात्रियों का कोटा आवंटित किया है. इसी के चलते अभी कई फ्लाइट्स में हाजी भारत से सऊदी अरब पहुंचेंगे. फिर हज के अरकान शुरू किए जाएंगे.

पहलगाम में हुआ हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को बड़ा हमला हुआ है. इस हमले में आतंकवादियों ने टूरिस्ट को निशाना बनाया और 26 लोगों पर गोलियां बरसाई और बेरहमी से उनकी जान ले ली. यह लोग पहलगाम की वादियों में छुट्टियां मनाने गए थे, लेकिन फिर कभी वापस नहीं लौटे. इस अटैक के बाद जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर लोग डर और दहशत के साए में रहने को मजबूर हो गए हैं. इस अटैक की घाटी में लोगों ने निंदा की है. इसी बीच पहलगाम अटैक के बाद अब 178 यात्री हज के लिए रवाना हुए हैं. इन सभी हाजियों का कहना है कि वो हज यात्रा के दौरान खुदा से कश्मीर में अमन और शांति की दुआ करेंगे.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें