सौरभ हत्याकांड: वो प्रेग्नेंट है, बेल दे दीजिए हुजूर…मुस्कान के वकील की दलील पर क्या बोला कोर्ट? फफक-फफक कर रोया साहिल

मेरठ के सौरभ हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी. कोर्ट में दोनों ही पक्षों को सुना गया, जिसमें मुस्कान और साहिल की वकील तरफ से कुछ दलीलें पेश की गई. आरोपियों की जमानत याचिका पर सरकारी वकील रेखा जैन ने कहा कि मुस्कान गर्भवती है. इसलिए उसे जमानत मिलनी चाहिए.

वहीं दूसरी तरफ अभियोजन के पक्ष ने कहा कि हत्या बड़ी ही निर्मम तरीके से की गई. घटना में इस्तेमाल हुए चाकू और ड्रम आदि को पुलिस ने आरोपियों की ही निशानदेही पर बरामद किया. साथ ही अभियोजन पक्ष ने कहा कि मुस्कान के माता-पिता ने भी उसके खिलाफ बयान दर्ज कराए है. अभियोजन पक्ष ने दलील देते हुए कहा कि मुस्कान के गर्भवती होने से उसके अपराध की गंभीरता को नहीं नकारा जा सकता.

मुस्कान और साहिल का रो-रो कर बुरा हाल

अपर जिला जज ने दोनों पक्षों की बात सुनकर जमानत के लिए पर्याप्त आधार न मिलने पर याचिका को खारिज कर दिया. सूत्रों की माने तो जैसे ही मुस्कान और साहिल को ये बात पता चली तो दोनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. जमानत अर्जी खारिज होने के बाद मुस्कान की वकील हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रही हैं.

सरकारी वकील रेखा जैन लड़ रहीं केस

बता दें कि सरकारी वकील के रूप में एडवोकेट रेखा जैन को इस मामले में नियुक्त किया गया है. क्योंकि मुस्कान और साहिल ने सरकारी वकील की मांग की थी. दोनों के परिजनों ने मुकदमा लड़ने में रुचि नहीं जताई थी. ऐसे में नियम अनुसार दोनों को सरकारी वकील उपलब्ध कराया गया. रेखा जैन ने 24 अप्रैल को मुस्कान और साहिल की जमानत के लिए लोअर कोर्ट में याचिका दायर की थी.

मार्च में मामला आया था सामने

इस याचिका को कोर्ट ने 27 अप्रैल को खारिज कर दिया था. इसके बाद सेशन कोर्ट में पुनः याचिका दायर की गई, लेकिन वहां से भी जमानत याचिका खारिज कर दी गई. इस मामले पर सुनवाई पहले 1 मई को होनी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे 3 मई के लिए स्थगित कर दिया था. गौरतलब है कि मेरठ के ब्रह्मपुरी स्थित डंदिरा नगर में 3 मार्च को एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया था.

आरोपी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के शव के चार टुकड़े कर शव को एक नीले ड्रम में सीमेंट भरकर बंद कर दिया था.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें