बिहार में नाटे हो गए बच्चे! आंगनबाड़ी सेविकाओं की गलती पर एक्शन में समाज कल्याण मंत्रालय

बिहार में बच्चों की हाईट को लेकर एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिहार में बच्चों की औसत हाईट कम हो गई है. राज्य में बच्चे नाटे हो रहे हैं. यह रिपोर्ट सामने आते ही बवाल मच गया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने इस मुद्दे को विभिन्न मंचों पर उठाया है. इसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए. जांच के बाद अब असली वजह सामने आई है.

इसमें पाया गया है कि बच्चे नाटे नहीं हो रहे, बल्कि समाज कल्याण विभाग की ओर से बनाई गई रिपोर्ट ही गलत है. दरअसल समेकित बाल विकास विभाग ने हाल ही में राज्य स्तरीय सर्वे कराया था. इसमें राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की ओर से रिपोर्ट तैयार कराया गया था. इस रिपोर्ट की समीक्षा हुई तो पता चला कि बच्चों की औसत हाईट घट गई है. इस रिपोर्ट के सामने आते ही हड़कंप मच गया. आनन फानन में रिपोर्ट का क्रास वेरिफिकेशन कराया गया.

सर्वे में सामने आई गड़बड़ी

इसमें पता चला कि यह गड़बड़ी रिपोर्ट को तैयार करने में हुई लापरवाही की वजह से है. यह खुलासा होने के बाद सरकार ने नए सिरे से रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि सभी राज्य सरकारें अपने क्षेत्राधिकार में बच्चों के पोषण पर रिपोर्ट तैयार कराती हैं. यह जिम्मेदारी राज्य के बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के पास है. विभाग भी आंगनबाड़ी सेविकाओं के जरिए सर्वे कराता है और समग्र रिपोर्ट दाखिल करता है.

मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश

इसमें बच्चों की कद-काठी से लेकर उनके पोषण आदि मुद्दों को शामिल किया जाता है. इस रिपोर्ट को स्टंटिंग स्टेटस कहा जाता है. इसी के आधार पर बच्चों के सर्वांगीण विकास की योजनाएं बनाई जाती हैं. इस साल जब बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने अपनी रिपोर्ट अन्य विभागों में भेजी तो इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ. इसके बाद हरकत में आए समाज कल्याण मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए हैं.

घर बैठे बना दी रिपोर्ट

जांच में पाया गया है कि आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बच्चों की ना तो हाईट नापी और ना ही उनका वजन कराया. बल्कि घर में बैठकर अंदाजे पर ही रिपोर्ट बना दी. यह स्थिति केवल एक जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य भर में हुआ है. इसकी वजह से फाइनल रिपोर्ट तैयार हुई तो पता चला कि बच्चों की ना केवल हाईट घट गई है, बल्कि बच्चों का वजन भी कम हो रहा है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें