गर्मियों के समय लोग बच्चों की छुट्टिया पड़ने पर शादी-ब्याह में शामिल होने या घूमने के लिए घर जाते हैं. ऐसे में गर्मियों के अक्सर ट्रेनों में बहुत भीड़ बढ़ जाती है. भीड़ के चलते ट्रेन में यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस साल गर्मी में बिहार से दिल्ली और देश की राजधानी से बिहार जाने वालों के एक खुशखबरी है.
दरअसल गर्मियों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि वो छपरा से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाएगा. ये ट्रेन ट्रेन 14 मई से 16 जुलाई 2025 तक हर बुधवार को छपरा से चलेगी. वहीं आनंद विहार टर्मिनल से 15 मई से 17 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.