एयर चीफ मार्शल के बाद अब रक्षा सचिव से मिले PM मोदी, सुरक्षा के हालात पर चर्चा के आसार

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद खराब हो चुके हैं. हालात यह हो गए हैं कि भारत एक के बाद एक करके सभी तरह के संबंध खत्म करता जा रहा है. वहीं दिल्ली में पाकिस्तान को सबक सिखाने को लेकर बैठकों का दौर भी लगातार जारी है. भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

रक्षा सचिव के साथ यह बैठक वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह की पीएम मोदी से मुलाकात के एक दिन (रविवार) बाद हुई है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच सुरक्षा के हालात पर चर्चा हुई.

नौसेना प्रमुख एडमिरल से भी मिले पीएम

इससे पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने भी शनिवार को पीएम मोदी से मुलाकात की थी. तब एडमिरल ने पीएम मोदी को अरब सागर के अहम समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया था.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना के आला अफसर पीएम मोदी से मिलते रहे हैं. पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते मंगलवार को रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की थी जिसमें उन्होंने सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देने के तरीके, लक्ष्य और समय पर फैसला लेने के लिए कम्पलीट ऑपरेशन फ्रीडम (Complete Operational Freedom) दी थी. इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. साथ ही पीएम मोदी ने आतंकवाद को करारा झटका देने के राष्ट्रीय संकल्प पर काम करने पर भी जोर दिया.

भारत ने लगाई कई तरह की पाबंदी

22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के अगले दिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए, जिसमें सिंधु जल समझौते को निलंबित करना, अटारी बॉर्डर को बंद करना और राजनयिक संबंधों को कमतर करने समेत कई अन्य फैसले लिए गए थे. हालांकि जवाब में, पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया. किसी तीसरे देश के माध्यम से होने वाले व्यापार सहित भारत के साथ सभी प्रकार का व्यापार बंद कर दिया.

भारत की ओर से प्रतिबंधों का दौर जारी रहा. भारत ने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय सुरक्षा और लोक नीति के आधार पर पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात पर पूर्ण पाबंदी लगा दी. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान से सभी डाक सेवाओं को भी सस्पेंड कर दिया. भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें