किसी को भी OGW का नाम देकर खत्म कर देंगे, कश्मीरियों को जख्म मत दीजिए… पहलगाम में केंद्र सरकार पर बरसीं महबूबा मुफ्ती

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए हुए हैं. इस अभियान के तहत सेना और पुलिस ने 1500 से ऊपर कश्मीरियों को हिरासत में लिया है और कश्मीरियों को उठाना जारी है. इन गिरफ्तारियों और हिरासत के ऊपर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चिंता जताई है और कहा है कि पूछताछ के बहाने आम कश्मीरियों पर जुल्म किया जा रहा है. आप किसी को भी OGW का नाम देकर नहीं मार सकते हैं.

महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम पहुंच कर लोगों से मुलाकात करने के बाद कहा, “कश्मीरियों ने पर्यटकों के लिए अपनी जान जोखिम में डाली. कश्मीरियों ने दिखाया है कि वे इस दर्द में देश के साथ हैं… आपको (केंद्रीय गृह मंत्री) उन (आतंकवादियों) के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने ऐसा किया. लेकिन आज, पहलगाम में 100 लोगों सहित कई कश्मीरियों को हिरासत में लिया गया है.

जेल में भूखा रखा जाता है- महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पूछताछ के बहाने लोगों को थाने बुलाया जाता है और दिन भर भूखा रखा जाता है. उन्होंने कहा आपको कार्रवाई करनी हैं, करो लेकिन आप उन लोगों को परेशान मत करों जिन्होंने अपनी जान जोखिम डालके पर्यटकों की जान बचाई. महबूबा ने सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आप कार्रवाई के बहाने वहां घोड़ा चलाने वाले, ठेले लगाने वालों को हिरासत में ले रहे हो और परेशान कर रहे हैं.

कश्मीरियों की लाश भेजते हो आप

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अमरनाथ यात्रा आने वाली है, इन्हीं लोगों को तो तीर्थयात्रियों को उठाना है. हम ब्लेम गेम नहीं खेलना चाहते हैं, हम बहुत सवाल कर सकते थे लेकिन हम नहीं करेंगे. महबूबा मुफ्ती ने सुरक्षा बलों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “आप थानों पर बुलाते हो और वापस लाश भेजके हो.” उन्हेंने कहा कि अल्ताफ (बांदीपुरा) में थाने में जाने के बाद उसकी लाश मिली, ऐसा ही इम्तियाज के साथ हुआ उसकी कल दरिया में लाश मिली.

अमित शाह से महबूबा की अपील

महबूबा मुफ्ती ने गृह मंत्री से अपील करते हुए कहा, “मैं गृह मंत्री से अपील करती हूं कि यह सही नहीं है… चूंकि पर्यटक यहां आते हैं, इसलिए आज सभी पर्यटन स्थल बंद हैं. पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया जाना चाहिए…. मैं सरकार से अपील करती हूं कि पर्यटकों को घोड़े उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय सहायता दी जाए और होटल और टैक्सी संचालकों द्वारा लिए गए कर्ज को इस साल के लिए ब्याज मुक्त किया जाए.”

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें