अमृतसर : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों के तहत शहर के अंदरुनी हिस्सों में ट्रैफिक की भारी समस्या को हल करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा आए दिन लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत हाल बाजार में ट्रैफिक पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ हाल बाजार से लेकर गोल हट्टी चौक तक जहां ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने की अपील की वहीं उनके द्वारा येलो लाइन से बाहर खड़े 2 पहिया वाहनों का ऑनलाइन चलान काटकर स्लिपें वाहनों के हैंडल में रख दी गईं।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि आज उनकी टीम में शामिल ए.एस.आई. अश्वनी कुमार, ए.एस.आई. कश्मीर सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ ट्रैफिक अभियान को आगे चलाते हुए बड़ी संख्या में लोगों के ऑनलाइन चालान किए। इसी तरह शेरां वाला गेट पर ट्रैफिक जोन-3 के इंचार्ज जसपाल सिंह द्वारा भी इसी अभियान के तहत वाहनों की चैकिंग की गई और जिन वाहनों के कागजात, बिना हैल्मेट, लाइसैंस के बिना वाहन चलाने वालों के ऑनलाइन चालान काटे गए।
ट्रैफिक इंचार्ज जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशों व ए.डी.सी.पी. अमनदीप कौर के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे गए व वाहन चालको को अपील की कि वह आगे से नियमों के तहत वाहन चलाकर ट्रैफिक पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। दोनों इंचार्जों ने यह भी बताया कि शहर में कई दुकानदारों द्वारा फुटपाथ व सड़कों पर अवैध कब्जे किए गए है उनको भी चेतावनी दी है कि वह इनको दुकानों तक ही सीमित रखे नहीं तो आने वाले दिनों में नगर निगम के साथ मिलकर इन पर कार्रवाई की जाएगी।