दीदी की शादी में पहनना था लहंगा, नहीं हुई जिद पूरी तो उठाया खौफनाक कदम

शादी में नए-नए कपड़े पहनने का हर किसी को शौक होता है. और अगर शादी अपने ही घर पर हो तो बात ही कुछ और ही होती है. लेकिन बिहार में एक नाबालिग लड़की ने कपड़ों के चक्कर में ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि सभी सन्न रह गए. लड़की की दीदी की शादी थी. वो दीदी की शादी में लहंगा पहनना चाहती थी, लेकिन घर वालों ने उसे लहंगा नहीं दिलवाया. बस फिर क्या था, लड़की को यह बाद इतनी नागवार गुजरी कि उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.

मामला सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव का है. परिजन शुरू में इसे मानसिक तनाव से जुड़ा मामला बता रहे थे, लेकिन बाद में असल हकीकत सामने आई. मृतका जिस कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी, वहां की छात्राओं ने मामले में खुलासा किया है. उन्होंने बताया- छात्रा आरती अपनी बहन की शादी में लहंगा खरीदवाने की जिद कर रही थी. परिजनों ने उसे डांट-फटकार कर मना कर दिया. इससे उसने गुस्से में आकर गेहूं में रखे कीड़ा मारने वाले सल्फास की गोली खा ली.

16 वर्षीय आरती कुमारी, जो सहरसा शहर के प्रीमियम कोचिंग संस्थान में पढ़ती थी, उसने घर में सल्फास खा ली. दिन सोमवार का था. आनन-फानन में परिजनों ने उसे सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान रात 8:30 बजे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर सहरसा सदर थाना पुलिस रात 10:00 बजे अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की. मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

कोचिंग की सहेलियों ने खोला राज

घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरती मानसिक रूप से ठीक नहीं थी. कोचिंग की फीस नहीं भर पाने के तनाव में थी, इसलिए उसने जहर खाया. वहीं, कोचिंग सेंटर की छात्राओं ने बताया कि आरती ने लहंगे के चक्कर में जान दे दी.

संस्थान में फीस का नहीं था कोई दबाव

एक छात्रा ने बताया- आरती चार साल से कोचिंग में पढ़ रही थी और हाल ही में फीस जमा नहीं कर पाई थी, लेकिन कोचिंग संस्थान की ओर से उस पर कोई दबाव नहीं बनाया गया. गांव की एक और छात्रा ने भी लहंगे की मांग को ही आत्महत्या की वजह बताया.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें