78 दिन में 11 आतंकी हमले…जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की नापाक साजिश, सेना कर रही प्रहार

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि एक के घायल होने की खबर है. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई जबकि एक जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहीद जवानों में लांस नायक प्रवीण शर्मा और हवलदार दीपक कुमार यादव का नाम शामिल है.

गडोले के जंगलों में अभी दो आतंकियों के और छिपे होने की खबर है. सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. अनंतनाग में कल से ही एनकाउंटर जारी है. अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है. इलाके में सेना, पैरामिलिट्री फोर्सेज और पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर लगातार प्रहार किया जा रहा है. इससे खुन्नस खाकर आतंकी वहां के सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. बीते 78 दिन में जम्मू-कश्मीर में 11 बार आतंकी हमला हुआ है. आइए एक नजर डालते हैं जम्मू-कश्मीर में पिछले करीब ढाई महीने में कब कब हुए आतंकी हमले?

78 दिन में 11 आतंकी हमले

  • 15 जुलाई- डोडा के धारी गोटे उरारबागी में हमला
  • 9 जुलाई- डोडा के गढ़ी भगवा में आतंकी हमला
  • 8 जुलाई- कठुआ में सेना की गाड़ी पर हमला
  • 7 जुलाई- राजौरी के सेना कैंप के पास अटैक
  • 26 जून- डोडा के गंडोह में टेरर अटैक
  • 12 जून को डोडा में आतंकियों ने फायरिंग की, हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
  • 11 जून- डोडा के गंडोह में आतंकी हमला
  • 11 जून- कठुआ के हीरानगर में आतंकी हमला
  • 9 जून- रियासी में कटरा जा रही बस पर फायरिंग
  • 4 मई- पुंछ में एयरफोर्स के जवानों के काफिले पर हमला
  • 28 अप्रैल- उधमपुर में आतंकियों की फायरिंग में विलेज गार्ड घायल

पाकिस्तान की नापाक साजिश का खुलासा

घाटी में पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी ISI की साजिश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सीमा पार से लश्कर के आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. पीओके के कई इलाकों में आतंकी सक्रिय हैं. घुसपैठ के लिए ISI ने कोड वर्ड दिए. पाक अधिकृत कश्मीर के 20 इलाकों में आतंकी एक्टिव हैं. POK के कछारबन और नाली में आतंकी हलचल देखी जा रही है. POK के कोटली, तत्तापानी, दर्दे और चांद टेकरी में आतंकी मौजूद हैं. आतंकियों को पठान सूट पहनकर रहने को कहा गया है. ‘मानव ढाल’ और ‘मस्जिद ढाल’ के इस्तेमाल की आशंका है. LOC पर आतंकी हलचल के बाद भारतीय सेना अलर्ट मोड में आ गई है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें