वैष्णो देवी रूट में कहां हुआ लैंड स्लाइड, अब किस रास्ते से भवन तक जा रहे भक्त?

जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है. इसकी वजह से पहाड़ों में लैंड स्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं. सोमवार को श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर भी एक जगह लैंड स्लाइड हुआ है. इसकी वजह से यात्रा थोड़े समय के लिए बाधित हुई है लेकिन पुराने ट्रैक से यात्रा को फिर जारी किया गया. हादसे में 4 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है.

शुरुआती जानकारी मिली है कि यह लैंड स्लाइड वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले पंक्षी मार्ग पर हुई है. मंदिर तक जाने के लिए यह नया रास्ता बनाया गया था, हालांकि इसके बाधित होने के बाद यहां से यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया गया है. इसकी जगह फिलहाल पुराने ट्रैक से यात्रा जारी है. पंक्षी हेलीपैड के पास ही लैंड स्लाइड हुआ है जिसकी वजह से यहां पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है.

पंक्षी हैलीपेड के पास हुआ हादसा

माता वैष्णो देवी तक जाने के लिए फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए दो ट्रैक ही खोले गए हैं जिनमें से एक पुराना ट्रैक है और दूसरे नया ट्रैक जिसे पंक्षी मार्ग के नाम से जानते हैं. पंक्षी मार्ग के ट्रैक पर हैलीपेड के पास ही लैंडस्लाइड हुआ है जिससे यह मार्ग प्रभावित हुआ है. फिलहाल मलबा हटाया जा रहा है हालांकि भारी बारिश की वजह से मलबा हटाने के काम में और अधिक समय लग सकता है. लैंड स्लाइड के बाद रास्ते पर यात्रियों को रोका गया है और सतर्क रहने की अपील की गई है.

रोजाना पहुंचते हैं 40 हजार श्रद्धालु

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर पूरे देश-दुनिया में सनातन में विश्वास रखने वाले लिए विशेष महत्व रखता है. इसी वजह से यहां पर रोजाना हजारों भक्तों का तांता लगता है. नवरात्रि में यह आंकड़ा लाखों में पहुंच जाता है. इन दिनों ंमाता वैष्णो देवी मंदिर में हर साल 40-50 हजार श्रद्धालु पहुंचते हैं. यह संख्या सर्दियों के दिनों में घटकर 10-15 हजार तक रह जाती है लेकिन इससे कम भक्तों की संख्या वैष्णो देवी में बहुत कम ही देखी जाती है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें