अलीगढ़: भारत माता की आरती की फोटो को बनाया नैपकिन, इस्तेमाल करता देख भड़क उठे ‘बजरंगी’

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के अतरौली कस्बे में सुभाष चौक पर स्थित ख्वाजा होटल में भारत माता की आरती के फोटो वाले कागज नैपकिन के रूप में हाथ पोंछने के लिए इस्तेमाल किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. भारत माता की आरती के फोटो वाले कागज ख्वाजा होटल में इस्तेमाल किए जाने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता होटल में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.

दरअसल, सूचना मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता ख्वाजा होटल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां अंदर भारत माता की आरती लिखी हुए फोटो के कागज लकड़ी एक दरवाजे पर हाथ पोंछने के लिए लटकाई हुए थे. इसके बाद उन्होंने उस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाते हुए जमकर हंगामा किया. इसके चलते मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

होटल मालिक ने दी सफाई

इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने होटल में काम कर रहे एक कर्मचारी से उसके मालिक के बारे में पूछा. तभी होटल का मालिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा. उसने अपनी सफाई दी. होटल के मालिक ने कहा कि जो अखबार उनके पास आते हैं. उसमें ये कागज निकलते हैं. इस पर बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने कहा कि तुममे बुद्धि नहीं है क्या. ये अखबार थोड़ी है. साथ ही कहा कि तुमने ये भारत मां की आरती लिखी हुई फोटो वाले कागज होटल में हाथ पोंछने के लिए लटकाए हैं.

पुलिस ने मालिक को किया गिरफ्तार

इस हंगामे के बीच ही मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना पुलिस को दे दी. फिर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया. तब जाकर हंगामा शांत हुआ. इसके बाद पुलिस ने हिंदूवादीयों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया.

बजरंग दल कार्यकर्ताओं का है ये आरोप

बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 14 अप्रैल देर रात करीब 10:30 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि ख्वाजा होटल पर हाथ पोछने के लिए जो कागज लटकाए गए हैं, उन पर भारत माता की आरती लिखी है . जबकि यहां मीट और बिरयानी बनाई जाती है. वहीं सीओ सर्जना सिंह ने इस पूरे में मामले को लेकर बताया कि 14 अप्रैल को अतरौली कस्बे में सुभाष चौक पर स्थित ख्वाजा होटल संचालक द्वारा आपत्तिजनक टिशू पेपर देने का मामला पुलिस की संज्ञान में आया है.

उन्होंने बताया कि इस विषय में पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए आपत्तिजनक टिशू पेपर को जब्त कर लिया. होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. तहरीर प्राप्त होने पर कानूनी की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें