BJP की सरकार फुलेरा की पंचायत बन गई… पहले भी थे GPS लगे टैंकर, रेखा सरकार पर भड़की AAP

दिल्ली की बीजेपी सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक बार फिर से AAP के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दो महीने पूरे होने पर लग रहा था कि बीजेपी कुछ बड़ा अनाउंस करेगी, कोई बड़ी योजना शुरू की जाएगी. नेता ने तंज करते कहा है कि ये बेहद हास्यास्पद है कि दो महीने के अंदर बीजेपी की सरकार फुलेरा की पंचायत बन गई है

रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP नेता ने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पार्टी के दिन रात झूठ बोलती है. उन्होंने साल 2015 की एक अखबार की रिपोर्ट दिखाते हुए कहा है कि टैंकर में GPS लगे हुए थे, जल बोर्ड के अंदर उन्हें मॉनिटर कर सकते थे, 2023, 2024 में भी GPS लगे हुए थे.

‘बयानबाजी और हेडलाइंस के लिए काम किया जा रहा’

रेखा सरकार पर निशाना साधते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस साल मुख्यमंत्री कहती हैं कि हमने GPS लगे टैंकर की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि कोई इतना झूठ कैसे बोल सकता है. नेता ने कहा कि सरकार कहती है कि 1111 टैंकर शुरू किए. उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ बयानबाजी और हेडलाइंस के लिए काम किया जा रहा है.

बजट को लेकर AAP का सरकार पर निशाना

इसके साथ ही उन्होंने बजट को लेकर भी सरकार को घेरा. AAP नेता ने कहा कि इन्होंने एक लाख करोड़ बजट दिया जो झूठा है. उन्होंने कहा कि जितना रेवेन्यू आएगा उसको एड करके बजट बनाया जाएगा, लेकिन दिल्ली सरकार ने पहले एक लाख का बजट तय कर लिया और फिर उसके हिसाब से उसे रेवेन्यू में डिवाइड कर दिया. नेता ने कहा कि सरकार ऐसे नहीं चलती है.

‘बीजेपी ने लोगों को पानी के लिए मोहताज कर दिया’

AAP नेता सौरभ भारद्वाज बीजेपी को नॉन सीरियस सरकार बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने यहां के लोगों को पानी के लिए मोहताज कर दिया. उन्होंने कहा कि राजधानी में ऐसे कई इलाके हैं जहां टैंकरों से पानी जाता है. इसके लिए एक हजार टैंकरों की जरूरत पड़ती है, लेकिन आज इन टैंकरों पर आश्रित लोग प्यासे मर रहे हैं क्यों कि सरकार ने पूरी दिल्ली के टैंकर बुराड़ी बुला लिए.

‘लोगों को बेवकूफ बना रही है सरकार’

उन्होंने कहा कि क्या दिल्ली में मजाक चल रहा है. सरकार को काम करना चाहिए, कुछ अच्छा करना चाहिए नौटंकी करने की क्या जरूरत है. नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार के 2 महीने हो गए लेकिन उनके पास ऐसा एक भी काम नहीं है दिखाने के लिए जो सरकार ने किया हो. उन्होंने कहा कि सरकार जनता को बेवकूफ बनाकर उन्हें परेशान कर रही है. पैसे बर्बाद कर रही है, लेकिन काम नहीं कर रही है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें