कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली ‘नमो भारत ट्रेन’ का फर्स्ट लुक

बिहार में रेल यात्रा को सुगम बनाने और लोगों को सुविधाएं देने के लिए जयनगर से पटना के बीच पहली नमो भारत रैपिड रेल को चलाया जाएगा. इस ट्रेन का उद्धाटन पीएम मोदी करेंगे. पीएम मोदी मधुबनी के झंझारपुरा में अयोजित एक कार्यक्रम में नमो भारत रैपिड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी कई अन्य ट्रेनों को भी शुभारंभ करेंगे. इसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसमें कुल 16 कोच होंगे, जो पूरी तरह से वातानुकूलित होंगे. इस ट्रेन में मेट्रो जैसे आधुनिक कोच शामिले है. इस ट्रेन में कवच सुरक्षा प्रणाली, सीसीटीवी, स्वचालित दरवाजे, हाईस्पीड वाई-फाई, वैक्यूम टॉयलेट और यूएसबी चार्जिंग पाइंट जैसी सुविधाएं होंगी.

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी नमो भारत रैपिड ट्रेन के अलावा, सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, जोकि मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और सहरसा-अलौली तथा बिथान-समस्तीपुर के बीच दो नई सवारी ट्रेनों का भी शुभारंभ करेंगे. रेलवे और राज्य प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां कर ली गई हैं और कार्यक्रम को लेकर समय सारणी भी जारी कर दी गई है.

कितना बचेगा समय?

वहीं कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के डिवीजनल रेलवे मैनेजर विनय श्रीवास्तव ने कहा कि नमो भारत रैपिड रेल जयनगर से पटना के बीच चलेगी, जो समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी, बरौनी, मौकामा और बख्तियारपुर में रुकेगी. ट्रेन की समय को लेकर बात की जाए तो यह ट्रेन 24 अप्रैल को जयनगर से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और शाम 6 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. इस ट्रेन से लोग मात्र 6 घंटे 50 मिनट में मुंबई और पटना के बीच की दूरी को तय करेगी. वहीं यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी.

कितने होंगे कोच?

डीआरएम ने बताया कि इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जो पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन होगी. इस ट्रेन में मेट्रो जैसे आधुनिक कोच होंगे. इस ट्रेन में कवच सुरक्षा प्रणाली, सीसीटीवी, स्वचालित दरवाजे, हाईस्पीड वाई-फाई, वैक्यूम टॉयलेट और यूएसबी चार्जिंग पाइंट जैसी सुविधाएं होंगी. वहीं ये ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इस ट्रेन में एक बार में दो हजार से अधिक यात्री यात्रा कर सकते हैं.

मिलेंगी ये सुविधाएं

वहीं सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी परिचालन शुरू होगा. यह ट्रेन सहरसा से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन रात के 11 बजकर 30 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी. यह ट्रेन राज्य के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, दानापुर होते हुए जाएगी. ट्रेन में 11 सामान्य कोट, 8 स्लीपर, दो दिव्यांग, लगेज वैन और गार्ड वैन भी शामिल होंगे.

सहरसा अलौली और बिथान-समस्तीपुर के बीच दो नई सवारी ट्रेनों को भी शुरू किया जाएगा. ये नई ट्रेनें राज्य के उत्तरी क्षेत्र में कनेक्टिविटी, रोजगार, शिक्षा और व्यापार के अवसरों को बढ़ाएंगी. हालांकि नमो भारत रेपिड रेल को राज्य के लिए रेल बुनियादी ढांचे में एक मील का पत्थर माना जा रहा है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें