पाकिस्तान पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा- बालाकोट नहीं, उससे भी सख्त एक्शन हो

जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अफसोस है कि आज भी पाकिस्तान यह नहीं समझ रहा है कि उसने मानवता की हत्या की है. अगर उन्हें लगता है कि ऐसा करने से हम पाकिस्तान के साथ चले जाएंगे, तो हमें उनकी गलतफहमी दूर कर देनी चाहिए.

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसे कायराना हमला कर वह हमें कमजोर करना चाहते हैं. लेकिन हम इससे कमजोर नहीं बल्कि मजबूत हो रहे हैं. और हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे. मैं पहले हमेशा चाहता था कि बातचीत हो मगर हम उन पीड़ितों के परिवारों से क्या कहेंगे कि हम बातचीत कर रहे हैं? क्या बातचीत करना इंसाफ है?’

‘दो राष्ट्र सिद्धांत को पानी में फेंक दिया था’

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमें इस बात का बेहद दुख है कि हमारा पड़ोसी पाकिस्तान अभी भी यह नहीं समझ पाया है कि उसने मानवता के खिलाफ अपराध किया है. हम अभी भी दो राष्ट्र सिद्धांत को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई या कोई और, हम सब एक हैं. ऐसा सोचने वाले हमें कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. हम मजबूत हो रहे हैं. ‘

उन्होंने आगे कहा, ”हम उनकी (पाकिस्तान) इस गलतफहमी को दूर करना चाहते हैं कि इन हरकतों से हम पाकिस्तान चले जाएंगे. हम जब 1947 में पाकिस्तान के साथ नहीं गए तो फिर आज क्यों जाएंगे? हमने उस समय दो राष्ट्र सिद्धांत को पानी में फेंक दिया था. आज भी हम दो राष्ट्र सिद्धांत को मानने को तैयार नहीं हैं.

हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे- फारूक अब्दुल्ला

जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि, ‘मैं हमेशा पाकिस्तान के साथ बातचीत का पक्षधर रहा हूं. लेकिन हम उन लोगों को क्या जवाब देंगे जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया? क्या हम न्याय कर रहे हैं? बालाकोट नहीं, आज देश चाहता है कि ऐसी कार्रवाई हो ताकि इस तरह के हमले फिर कभी नहीं हो सके. ‘ फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे.’

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें