अंधेरे में हैदराबाद को ताकते रहे असदुद्दीन ओवैसी, वक्फ कानून के खिलाफ इतनी देर तक बंद रखी लाइट

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की ओर से बुलाए गए ‘लाइट बंद’ के विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. वक्फ कानून, वक्फ बोर्ड को बर्बाद करता है. ये वक्फ की प्रॉपर्टीज को खत्म करता है. उन्होंने कहा कि 2025 में बनाया गया ये कानून असंवैधानिक है. ये संविधान के आर्टिकल 14, 15, 25,26, 29 का उल्लंघन करता है. उन्होंने कहा कि ये विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक नरेंद्र मोदी की हुकूमत इस बिल को वापस नहीं ले लेती है.

अपने घर पर विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले हैदराबाद के सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह आंदोलन सफल रहा. साथ ही इसमें शामिल होने वाले सभी लोगों को धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा कि लोगों ने विरोध प्रदर्शन के तहत रात 9-9.15 बजे के बीच 15 मिनट के लिए लाइट बंद किया. इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को यह संदेश देना है कि यह अधिनियम केवल वक्फ बोर्डों को नष्ट कर देगा.

वक्फ के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा

ओवैसी ने आरोप लगाया कि यह अधिनियम असंवैधानिक है और संविधान के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन करता है. उन्होंने कहा कि एआईएमएलबी अपने आंदोलन के तहत दो हफ्ते बाद मानव श्रृंखला और गोलमेज सम्मेलन भी आयोजित करेगा. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस अधिनियम को वापस नहीं लेती है, तब तक वक्फ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि एआईएमपीएलबी की निगरानी में चल रहे आंदोलन के तहत ‘लाइट बंद करने’ वाला विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम ने पहलगाम आतंकी हमले की पूरी तरह निंदा की है. उन्होंने हिंदू पीड़ितों से उनका धर्म पूछने के बाद उनकी हत्या किए जाने पर दुख जताया है.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें