जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. एक तरफ जहां आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों के जरिए अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ दहशतगर्दों की मदद करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत श्रीनगर पुलिस ने जिले में कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन तेज कर दी है.
शनिवार (3 मई) को पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की जांच के सिलसिले में आतंकवादी सहयोगियों के आवासों की तलाशी ली. पुलिस ने 5 लोगों के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान घर में रखे गए सामान की अच्छे तरीके से जांच की गई.