पूरा ब्लैक आउट और यातायात रहेगा बंद… हमें 1971 का एक्सपीरियंस मॉक ड्रिल पर क्या बोले संजय राउत?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बना हुआ है. दोनों देशों के बीच जारी बयानबाजी और एक्शन के कारण तनाव कम होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है. यही कारण है भारत 7 मई को पूरे देश भर में मॉक ड्रिल करने वाला है. इसको लेकर आदेश भी जारी किया गया है. इसी मॉक ड्रिल को लेकर संजय राउत का बयान सामने आया है.

देश भर के 244 जिलों में 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि जब देश में युद्ध जैसी स्थिति होती है तो मॉक ड्रिल होती रहती है. हमारे पास 1971 और कारगिल युद्ध का भी एक्सपीरियंस है. राउत ने कहा कि कल पूरा एक दिन ब्लैक आउट हो जाएगा. सायरन बजेंगे और कुछ होंगे. यातायात रुक जाएगी. ये हमने 1971 में देखा है.

उन्होंने कहा कि सरकार अगर मॉक ड्रिल कराना चाहती है तो ठीक है. 1971 के समय हमारे पास कोई संचार के साधन नहीं थे, लेकिन आज हमारे पास बहुत से संसाधन मौजूद हैं. आप लोगों को बता सकते हैं कि क्या करना है क्या नहीं करना है.

संजय राउत लगातार उठा रहे सरकार पर सवाल

पहलगाम हमले के बाद से ही संजय राउत सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने एक दिन पहले ही कहा था कि पहलगाम हमले को 12 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है. इसके बाद भी सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि सरकार ने कार्रवाई के नाम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, युटुब चैनल और पानी रोकने का काम किया है. ये बदला लेना नहीं होता है. अगर पाकिस्तान से बदला लेना है तो आपको इंदिरा जी का इतिहास देखना चाहिए. कैसे बदला लिया जाता है ये आपको पता चल जाएगा.

कैसे होगी मॉक ड्रिल?

सिविल डिफेंस की बेहतर तैयारी करना है. देश में आखिरी बार मॉक ड्रिल 1971 में हुई थी. मॉक ड्रिल के दौरान तेज आवाज वाला वॉर्निंग सिस्टम की आवाज सुनाई देगी. ये आवाज़ आस पास के 3 किलोमीटर के एरिया तक सुनाई देगी. इस सायरन के मतलब होता है कि आप सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं. सिर्फ खुले इलाकों से हट जाएं. इसमें जिला अधिकारी होमगार्ड, पुलिसकर्मी भी शामिल होंगे.

किसी भी कीमत पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे… नांगल डैम पहुंचकर बोले CM भगवंत मान     |     ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में कल रात पाकिस्तान ने भारत के इन शहरों में किए हमले, सेना ने पूरी तरह किया फेल     |     ‘वो तो जावेद निकला…’, पहले से एक बीवी, फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादी; ऐसे खुला डार्क सीक्रेट     |     ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, अमृतसर को निशाना बनाकर दागी मिसाइलें     |     बेंगलुरु में MBA, केरल से LT की पढ़ाई, कश्मीर में खोला लैब… पहलगाम हमले का मास्टर माइंड कैसे बना आतंकी?     |     जम्मू-कश्मीर के रामबन में बाढ़ और लैंडस्लाइड से बिगड़े हालात, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद     |     रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल     |     महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे दारोगा जी, लोगों ने पकड़ा और कर दी कुटाई     |     भारत के इस गांव तक पहुंचे थे पाकिस्तानी टैंक, पहले के मुकाबले वीभत्स हुआ फायरिंग का तरीका… आरएस पुरा के लोगों ने बताया     |     उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में मां-बेटी की मौत, तीर्थयात्रा पर गईं थी दोनों     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें